शर्मनाक! तकनीकी युग में भी राज्यपाल को जारी करना पड़ी हाथ से लिखी प्रेस विज्ञप्ति
अंकित कुमार । Feb 26 2018 9:04PM
टना से बेहद ही शर्मनाक खबर आ रही है। प्रभासाक्षी.कॉम को एक प्रेस पिज्ञप्ति मिला है जिसे हाथ से लिखा गया है। यह शर्मनाक इसलिए है क्यूकिं इसे बिहार के राज्यपाल सतपाल मलिक के कार्यालय से जारी किया गया है।
पटना। पटना से बेहद ही शर्मनाक खबर आ रही है। प्रभासाक्षी.कॉम को एक प्रेस विज्ञप्ति मिली है जिसे हाथ से लिखा गया है। यह शर्मनाक इसलिए है क्यूंकि इसे बिहार के राज्यपाल सतपाल मलिक के कार्यालय से जारी किया गया है। आश्चर्य इस बात का है कि इस आधुनिक और तकनीक के ज़माने में भी राज्य के महामहिम के कार्यालय में कंप्यूटर नहीं है और अगर है भी तो वह काम क्यूं नहीं कर रहा। सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या राज्यपाल के पास लेटर हेड भी नहीं है। एक संभावना यह भी जताई जा रही है कि यह विज्ञप्ति रविवार को जारी की गई थी इसलिए शायद कर्मचारी ना होने की वजह से इसे हाथ से लिखना पड़ा हो।
हम आपको बता दें कि बिहार में नीतिश कुमार की अगुआई में NDA की सरकार चल रही है जिसके सर्वोच्च नेता व भारत के पीएम नरेन्द्र मोदी नई तकनीक को लेकर काफी रुची दिखाते हैं।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़