मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में हुई शर्मनाक हरकत, बांटे गए कंडोम और गर्भनिरोधक टैबलेट, मचा बवाल

mass marriage
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । May 31 2023 3:32PM

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना लागू की गई है। इस योजना के तहत दुल्हनों को मेकअप बॉक्स दिया जाता है। मगर इस योजना को लेकर अब बवाल मचा हुआ है। सामूहिक विवाह योजना को लेकर नागरिकों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई है।

मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में सामूहिक विवाह करने वाले दुल्हा और दुल्हन को उपहार दिए जाते है। इस योजना के तहत थांदला शहर में 29 मई को 296 जोड़ों का विवाह करवाया गया है। इस समारोह में दूल्हनों को उपहार के तौर पर मेकअप बॉक्स दिया गया है। वहीं इस मेकअप बॉक्स को लेकर अब हंगामा शुरू हो गया है।

दरअसल रिपोर्ट के मुताबिक झाबुआ जिले के थांदला में हुए सामूहिक विवाह समारोह में मेकअप बॉक्स में गर्भनिरोधक गोलियां और कंडोम होने का मामला सामने आया है। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में मिलने वाले इन उपहारों में गर्भनिरोधक गोलियां और कंडोम होने के मामले में काफी तूल पकड़ लिया है। कांग्रेस पार्टी ने इस घटना को शर्मनाक करार दिया है, जबकि भारतीय जनता पार्टी इसे जागरुकता का नाम दे रही है।

सामूहिक रूप से परिणय सूत्र में बंधे नवविवाहित जोड़ों को अधिकारियों ने मेकअप बॉक्स में गर्भनिरोधक गोलियां और कंडोम बांट दिए। इसे लेकर शिकायत भी की गई है। वहीं घटना के बाद विभाग के अधिकारी भी मामले की लिपापोती कर एक दूसरे पर इस गलती को मढ़ने में लगे हुए है। स्वास्थ्य विभाग पर जिला अधिकारी ने आरोप लगाया और कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने परिवार नियोजन से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम के तहत कंडोम और गर्भनिरोधक बांटे थे।

बता दें कि मध्य प्रदेश में सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की बेटियों की शादी के लिए वित्तीय मदद देने के उद्देश्य से वर्ष 2006 में मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना की शुरुआत हुई थी। योजना के तहत सरकार दुल्हन के परिवार को 55000 रुपये की राशि दी जाती है।

कांग्रेस-भाजपा आए आमने सामने
इस घटना के बाद कांग्रेस के प्रवक्ता संगीता शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राज्य की बहन बेटियों का अपमान कर रहे है। कन्या विवाह योजना में मेकअप बॉक्स में कंडोम और गर्भनिरोधक गोलियां बांटी जा रही है। झाबुआ के थांदला में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में देश में पहली बार ऐसी घटना सामने आई है। वहीं भाजपा प्रवक्ता नेहा बग्गा ने कहा कि, संजय गांधी ने भारत में 60 लाख लोगों की नसबंदी उनकी मर्जी के बिना करवाई थी। समाज के लिए आज जागरुकता फैलाने के काम हो रहे हैं ताकि परिवार नियोजन में समस्या न हो।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़