पर्रिकर के समय जवानों पर हमले बढ़े: शरद पवार
[email protected] । Jan 30 2017 11:17AM
राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि मनोहर पर्रिकर के समय शस्त्र बल प्रतिष्ठानों पर ‘निरंतर’ हमले किए जा रहे हैं और ‘‘सैनिकों के कल्याण की सुध नहीं ली जा रही है।’’
पणजी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की जमकर तारीफ किए जाने के एक दिन बाद रविवार को राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कहा कि पर्रिकर के समय शस्त्र बल प्रतिष्ठानों पर ‘निरंतर’ हमले किए जा रहे हैं और ‘‘सैनिकों के कल्याण की सुध नहीं ली जा रही है।’’
पवार ने वासको इलाके में राकांपा उम्मीदवार जोसे फिलिप के समर्थन में आयोजित एक रैली में कहा, ‘‘पाकिस्तान आधारित आतंकवादी संगठन निरंतर हमारे रक्षा ठिकानों पर हमले कर रहे हैं। प्रधानमंत्री शायद चिंतित नहीं हों, लेकिन हम चिंतित हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम चिंतित हैं क्योंकि शस्त्र बलों में शामिल हमारे घरों और गांवों के लड़कों पर आतंकवादी हमले कर रहे हैं और उनके कल्याण की सुध नहीं ली जा रही।’’ प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को यहां एक रैली में पर्रिकर की जमकर तारीफ की थी।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़