शरद पवार ने लोकसभा चुनाव में फर्जी विमर्श का मुकाबला करने के लिए आरएसएस की प्रशंसा की : फडणवीस

Fadnavis
ANI

फडणवीस ने कहा कि इसीलिए हो सकता है कि पवार ने आरएसएस की प्रशंसा की हो। वह यहां दिवंगत विलासजी फडनीस जिव्हाला कार्यक्रम में वरिष्ठ संपादक विवेक घलासी के साथ संवाद कर रहे थे।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को दावा किया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) प्रमुख शरद पवार ने 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष के फर्जी विमर्श का सफलतापूर्वक मुकाबला करने के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की सराहना की।

विपक्ष ने दावा किया था कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संविधान को बदलने और आरक्षण समाप्त करने के लिए लोकसभा चुनाव में 400 सीट जीतना चाहती थी। विपक्ष ने दावा किया कि इस विमर्श से भाजपा को नुकसान पहुंचा।

मुख्यमंत्री ने हाल ही में पवार द्वारा आरएसएस की प्रशंसा करने पर कहा कि विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) 2024 के लोकसभा चुनावों के दौरान प्रभावी तरीके से एक फर्जी विमर्श प्रसारित करने में सफल रहा था।

उन्होंने कहा, ‘‘जब विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे थे, तो आरएसएस से प्रेरित विभिन्न क्षेत्रों के कई लोगों ने अपनी भूमिका निभाई और इस फर्जी विमर्श की हवा निकाल दी। शरद पवार साहब बहुत बुद्धिमान हैं। उन्होंने निश्चित रूप से इस पहलू का अध्ययन किया होगा। उन्हें एहसास हुआ कि यह (आरएसएस) एक नियमित राजनीतिक शक्ति नहीं बल्कि एक राष्ट्रवादी शक्ति है, किसी भी प्रतियोगिता में दूसरों की प्रशंसा करना अच्छा है।’’

फडणवीस ने कहा कि इसीलिए हो सकता है कि पवार ने आरएसएस की प्रशंसा की हो। वह यहां दिवंगत विलासजी फडनीस जिव्हाला कार्यक्रम में वरिष्ठ संपादक विवेक घलासी के साथ संवाद कर रहे थे।

फडणवीस से सवाल किया गया कि वह मुख्यमंत्री रहना पसंद करेंगे या भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना पसंद करेंगे? इसपर उन्होंने कहा कि पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी, वह उसे निभाएंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़