पांव में सूजन की वजह से पवार को 15 दिन सफर नहीं करने की सलाह
[email protected] । Apr 30 2018 4:29PM
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार को पांव में सूजन की वजह से चिकित्सकों ने अगले 15 दिनों तक यात्रा नहीं करने की सलाह दी है। उनकी पार्टी ने आज यह जानकारी दी।
मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार को पांव में सूजन की वजह से चिकित्सकों ने अगले 15 दिनों तक यात्रा नहीं करने की सलाह दी है। उनकी पार्टी ने आज यह जानकारी दी। प्रदेश राकांपा के एक नेता ने कहा, ‘‘पवार साहब के पैर में सूजन है और चिकित्सकों ने एक पखवाड़े तक उन्हें यात्रा से बचने की सलाह दी है।’’ उन्होंने कहा, हालांकि चिकित्सकों की सलाह के बावजूद 77 वर्षीय पूर्व केंद्रीय मंत्री के अगले आठ दिनों में पूर्व निर्धारित दो कार्यक्रमों में हिस्सा लेने की उम्मीद है। पहला कार्यक्रम आगामी चार मई को पुणे स्थित वसंतदादा शर्करा संस्थान में है तो दूसरा कार्यक्रम आठ मई को पश्चिमी महाराष्ट्र के सतारा में रायत शिक्षण संस्थान में आयोजित दो दिवसीय बैठक है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़