शरद यादव बोले- कोरोना वैक्सीन को लेकर फैलाई जा रही गलत धारणाएं

Sharad Yadav
अंकित सिंह । May 25 2021 8:09PM

दूसरी ओर विपक्षी नेता शरद यादव ने कहा है कि कोरोना वैक्सीन को लेकर गलत धारणाएं फैलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इन धारणाओं की वजह से समाज के एक वर्ग में वैक्सीन के प्रति दुविधा पैदा हो रही है। उन्होंने इसे बिल्कुल गैर जिम्मेदाराना बताया है।

नयी दिल्ली।  देश में कोरोना वायरस महामारी अपने चरम पर है। हालांकि पिछले कुछ दिनों में हमने नए मामलों में स्थिरता देखी है। लेकिन मौत के आंकड़े अब भी डराने वाले हैं। सरकार की ओर से टीकाकरण को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इन सबके बीच कई ऐसी भी खबरें हैं जहां लोग कोरोना वैक्सीन लेने से मना कर रहे हैं। लोगों में कोरोना वैक्सीन को लेकर कई प्रकार के भय है। दूसरी ओर विपक्षी नेता शरद यादव ने कहा है कि कोरोना वैक्सीन को लेकर गलत धारणाएं फैलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इन धारणाओं की वजह से समाज के एक वर्ग में वैक्सीन के प्रति दुविधा पैदा हो रही है। उन्होंने इसे बिल्कुल गैर जिम्मेदाराना बताया है।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस लगातार बदलते रहते हैं अपना रूप, क्या वैक्सीन होगा प्रभावी?

लंबी बीमारी के बाद अब स्वास्थ्य लाभ ले रहे और हाल ही में कोविड-19 टीका ले चुके पूर्व केंद्रीय मंत्री ने केंद्र और राज्य सरकारों से टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने एवं उससे संबंधित प्रक्रिया आसान बनाने की अपील की ताकि सभी पात्र नागरिकों का टीकाकरण हो सके। कोविड-19 महामारी से हुई तबाही का जिक्र करते हुए यादव ने कहा कि टीका ही इस बीमारी का मुकाबला करने का हथियार है। उन्होंने कहा, ‘‘ समाज के कई लोग टीका लगवाने से डरे हुए हैं। कई प्रकार की गलत धारणाएं फैलायी जा रही हैं। यह बिल्कुल गैर जिम्मेदाराना है। टीका ही एकमात्र विकल्प है। जनजागरूकता एवं टीका कोरोना को हराने में अहम हैं। ’’ यादव ने कहा कि स्वास्थ्यकर्मी, अग्रिम मोर्चा कर्मी और स्वयंसेवी संगठनों के सदस्य इस महामारी में अपनी जान जोखिम में डालकर काम करते रहे। उन्होंने सेवा के लिए इन लोगों को धन्यवाद दिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़