केरल के लिये UAE की बाढ़ राहत सहायता ठुकराना अनुचित: शरद यादव

sharad-yadav-says-reject-the-flood-relief-aid-of-uae-is-not-good
[email protected] । Aug 24 2018 8:05PM

वरिष्ठ समाजवादी नेता शरद यादव ने कहा है कि केरल में बाढ़ पीड़ित लोगों के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की मदद की पेशकश को ठुकराने का केंद्र सरकार का फैसला किसी भी प्रकार से औचित्यपूर्ण नहीं है।

नयी दिल्ली। वरिष्ठ समाजवादी नेता शरद यादव ने कहा है कि केरल में बाढ़ पीड़ित लोगों के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की मदद की पेशकश को ठुकराने का केंद्र सरकार का फैसला किसी भी प्रकार से औचित्यपूर्ण नहीं है। यादव ने कहा कि इस तरह की प्राकृतिक आपदा के समय सामान्यत: सभी मित्र देश आपस में एक दूसरे की मदद करते हैं। भारत सरकार भी ऐसे मौकों पर अपने मित्र देशों की मदद करती है। उन्होंने कहा ‘‘यह पहला मौका है जब भारत सरकार ने अपने आपदाग्रस्त लोगों के लिए की गई मदद को ठुकराया हो।’’

यादव ने कहा कि केंद्र सरकार न तो केरल में प्रकृति के कहर को राष्ट्रीय आपदा घोषित कर रही है और न ही केरल सरकार को पर्याप्त मदद दे रही है। इसके इतर अगर कोई मित्र देश मदद के लिए हाथ बढ़ा रहा है तो सरकार, राष्ट्रीय स्वाभिमान का हवाला देकर उसे स्वीकार करने से इनकार कर रही है। उन्होंने सरकार के इस रवैये को संकीर्ण राजनीतिक स्वार्थ से प्रेरित बताते हुये कहा कि यह केरल के लोगों के साथ अन्याय है। 

सोशल मीडिया, खासकर व्हाट्सएप के दुरुपयोग को रोकने के लिये केन्द्र सरकार की ओर से किये जा रहे प्रयासों की मंशा पर भी यादव ने सवाल उठाते हुये भाजपा पर व्हाट्सएप का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। यादव ने कहा कि भाजपा ने व्हाट्सएप सहित अन्य तकनीकी माध्यमों का लोकसभा चुनाव में दुरुपयोग किया था। 

उन्होंने ट्वीट कर कहा ‘‘अब जब कि यह भाजपा की आलोचना का मंच बन गया है, तब सरकार इसके दुरुपयोग को लेकर चिंतित हुयी है।’’ यादव ने कहा कि इस स्थिति को रोकने के लिये जो भी जरूरी बदलाव तय किये गये हैं उन्हें 2019 में चुनाव के बाद नयी सरकार द्वारा लागू किया जाना चाहिये।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़