शरीफ का सपना कायनात खत्म होने तक भी पूरा नहीं होगाः सुषमा

[email protected] । Jul 23 2016 11:09PM

नवाज शरीफ पर जोरदार हमला करते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज उनसे कहा कि कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा बनाने का उनका सपना कायनात के खत्म होने पर भी साकार नहीं होगा।

कश्मीर पर बयान के लिए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर जोरदार हमला करते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज उनसे कहा कि कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा बनाने का उनका सपना कायनात के खत्म होने पर भी साकार नहीं होगा। शरीफ के ‘कश्मीर एक दिन पाकिस्तान का हिस्सा होगा’ संबंधी बयान पर नाराजगी प्रकट करते हुए स्वराज ने एक वक्तव्य में कहा कि यह ‘‘भ्रांतिमूलक लेकिन खतरनाक सपना’’ पाकिस्तान के ‘‘आतंकवाद को निरलज्जता से स्वीकार करने और प्रोत्साहन’’ देने का कारण है। उन्होंने कहा, ‘‘समूचा जम्मू कश्मीर भारत का है। आप धरती के इस स्वर्ग को कभी भी आतंक का नरक बनाने में सक्षम नहीं होंगे।’’

भारत की प्रतिक्रिया पाकिस्तान सरकार और शरीफ द्वारा रोजाना जारी किए जाने वाले भड़काऊ बयानों के बीच आई है। पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तान के नेतृत्व समेत इसके प्रधानमंत्री ने बुरहान वानी की प्रशंसा करते हुए उसे ‘शहीद’ बताया था। बुरहान वानी प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन का वांछित आतंकवादी कमांडर था। स्वराज ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि क्या वह नहीं जानते कि उसके सिर पर 10 लाख रुपये का इनाम था क्योंकि उसने स्थानीय निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधियों और सुरक्षाकर्मी की हत्या समेत गंभीर अपराधों को अंजाम दिया था। उन्होंने कहा, ‘‘हिंसा को भड़काने और आतंकवादियों का महिमामंडन करने के सीमा पार से निंदनीय प्रयासों से भी अधिक निंदनीय यह तथ्य है कि ये प्रयास पाकिस्तान के सरकारी तंत्र द्वारा संयुक्त राष्ट्र द्वारा करार दिए गए आतंकवादी हाफिज सईद और अंतरराष्ट्रीय रूप से प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े अन्य आतंकवादियों की सक्रिय भागीदारी से किए गए हैं।’’

कश्मीर की जनता के साथ उनकी शुभकामनाएं होने संबंधी शरीफ की टिप्पणी के लिए उन पर निशाना सााधते हुए स्वराज ने कहा, ‘‘दुखद बात यह है कि यह पाकिस्तान की शुभकामना या नैतिक या कूटनीतिक समर्थन नहीं बल्कि उसके हथियार और आतंकवाद का समर्थन है, जिसका उसने जम्मू कश्मीर को निर्यात किया है।’’ स्वराज ने कहा, ‘‘पाकिस्तान के धन, खतरनाक आतंकवादियों और दोहरी नीतियों वाले सरकारी संस्थान क्षेत्र को अस्थिर करना चाहते हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के बयान ने इस घृणित मंशा को प्रकट कर दिया है। लेकिन मैं यह दोहराना चाहूंगी कि पाकिस्तान का यह सपना कभी पूरा नहीं होगा।’’ पाकिस्तान पर अपनी जनता पर लड़ाकू विमानों और तोप का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए मंत्री ने कहा कि उसे भारत के बहादुर, पेशेवर और अनुशासित पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों की ओर उंगली उठाने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘उनका संयम और नागरिकों के प्रति सम्मान इस बात से प्रकट होता है कि 1700 से अधिक कर्मी जम्मू कश्मीर में सीमा पार के समर्थन से शुरू की गई हिंसा में घायल हुए हैं।’’ कश्मीर में आठ जुलाई को सुरक्षा बलों के हाथों 22 वर्षीय आतंकवादी वानी के मारे जाने के बाद कश्मीर में हिंसा में कम से कम 45 लोग मारे गए हैं और 3400 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़