शर्मिष्ठा ने DPCC के मुख्य प्रवक्ता पद से दिया इस्तीफा, चुनाव लड़ने की इच्छा जताई

sharmistha-mukherjee-resigns-as-communication-head-of-delhi-congress
[email protected] । Feb 14 2019 7:49PM

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की पुत्री शर्मिष्ठा ने कहा कि मेरा इस्तीफा सामान्य बात है। कुछ महीने पहले भी अफवाह फैलने पर मैंने कहा था और आज भी कह रही हूं कि कांग्रेस से इस्तीफा देने की बजाय मैं राजनीति छोड़ना पसंद करूंगी।

नयी दिल्ली। दिल्ली कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने बृहस्पतिवार को पद से इस्तीफा दे दिया और लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई। इसके साथ ही उन्होंने उन अटकलों को भी खारिज किया कि वह किसी और पार्टी में शामिल होने जा रही हैं। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की पुत्री शर्मिष्ठा ने कहा, ‘मेरा इस्तीफा सामान्य बात है। कुछ महीने पहले भी अफवाह फैलने पर मैंने कहा था और आज भी कह रही हूं कि कांग्रेस से इस्तीफा देने की बजाय मैं राजनीति छोड़ना पसंद करूंगी।’

इसे भी पढ़ें : मुझे नहीं पता कि मैं भारत रत्न सम्मान का कितना हकदार हूं

फिलहाल वह दिल्ली महिला कांग्रेस अध्यक्ष हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘अगर लोकसभा चुनाव के लिए मुझे टिकट दिया जाता है तो मैं लड़ूंगी। मैं टिकट के लिए आवेदन करूंगी।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़