विवेकानंद को हिंदुत्व का पुरोधा के रूप में पेश करना गलतः थरुर

Shashi Tharoor Says The Way BJP Projects Vivekananda Is "Ill-Founded"
[email protected] । Feb 17 2018 10:44AM

थरुर ने अपनी नवीनतम पुस्तक ‘व्हाई आई एम हिंदू’ को जारी किये जाने के मौके पर कहा कि हिंदुत्व का विवेकानंद दृष्टिकोण सभी धर्मों को गले लगाने का है, जो उसके ठीक विपरीत है जिस पर सत्तारुढ़ दल के सदस्य चल रहे हैं।

कांग्रेस नेता शशि थरुर ने कहा है कि भाजपा द्वारा स्वामी विवेकानंद को ‘हिंदुत्व का पुरोधा’ के रुप में पेश करना गलत धारणा पर आधारित है। थरुर ने अपनी नवीनतम पुस्तक ‘व्हाई आई एम हिंदू’ को शुक्रवार को औपचारिक रुप से जारी किये जाने के मौके पर कहा कि हिंदुत्व का विवेकानंद दृष्टिकोण सभी धर्मों को गले लगाने का है, जो उसके ठीक विपरीत है जिस पर सत्तारुढ़ दल के सदस्य चल रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘जिस तरह से भाजपा विवेकानंद को पेश करती है, वह बिल्कुल गलत धारणा पर आधारित है। वाकई, यह उस पर भी आधारित नहीं है जो विवेकानंद के कथनों का सामान्य रुप से अर्थ निकालने से सामने आता है।’’ उन्होंने एक सवाल के जवाब में हल्के फुल्के अंदाज में कहा कि भाजपा नेताओं और उनके बीच फर्क यह है कि उन्होंने (थरूर ने) वाकई में विवेकानंद को पढ़ा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़