सांसद चुने जाने के बाद शेजवलकर ने दिया ग्वालियर मेयर पद से इस्तीफा

shejwalkar-gave-up-resigning-from-gwalior-mayors-post
[email protected] । Jun 5 2019 5:38PM

ग्वालियर के मेयर विवेक शेजवलकर ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और नेतृत्व से बात की और एक व्यक्ति एक पद के सिद्धांत को ध्यान में रखते हुए मेयर पद से इस्तीफा दे दिया।

ग्वालियर। लोकसभा सदस्य चुने जाने के बाद बुधवार को ग्वालियर के मेयर विवेक शेजवलकर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपना इस्तीफा ग्वालियर संभाग के कमिश्नर को सौंप दिया। अब वह लोकसभा में सांसद के रूप में ग्वालियर का प्रतिनिधित्व करेंगे। बुधवार को मीडिया से बात करते हुए शेजवलकर ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और नेतृत्व से बात की और एक व्यक्ति एक पद के सिद्धांत को ध्यान में रखते हुए मेयर पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने बताया कि इस्तीफे के पहले उन्होंने नगर निगम पार्षदों की बैठक में इस बात को रखा और फिर ग्वालियर संभाग के कमिश्नर बीएम शर्मा को इस्तीफा सौंप दिया। कमिश्नर यह इस्तीफा राज्य शासन को सौंप देंगे।

इसे भी पढ़ें: राज्य के नेताओं और आलाकमान के बीच तालमेल की कमी हार की वजह बनी: रेड्डी

उल्लेखनीय है कि शेजवलकर हाल ही हुए लोकसभा चुनाव में ग्वालियर संसदीय सीट से भाजपा के प्रत्याशी थे और उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह को करीब डेढ़ लाख वोटों से हराया था। उनके सांसद बनने के बाद यह माना जा रहा था कि वे किसी एक पद पर रहेंगे और उन्होंने मेयर से त्यागपत्र दे दिया। हालांकि उनका अभी 6 महीने का कार्यकाल शेष था। इसी साल के अंत में नगर निगम के चुनाव भी होने हैं। ऐसे में राज्य शासन नगर पालिका अधिनियम 1956 की धारा 21 (2) और उपधारा (1) का सहारा लेकर किसी निर्वाचित पार्षद को बची हुई अवधि के लिए मेयर नियुक्त कर सकता है। यदि ऐसा होता है तो प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपने दल के ही पार्षद को मेयर बना सकती है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़