Eknath Shinde ने लोकसभा चुनाव के लिए शिवसंकल्प अभियान की घोषणा की; छह जनवरी से दौरा करेंगे

Eknath Shinde
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

इस गठबंधन में शिवसेना के अलावा भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) भी शामिल है। शिवसेना ने कहा, ‘‘शिवसंकल्प अभियान छह जनवरी से यवतमाल-वाशिम निर्वाचन क्षेत्र से शुरू होगा।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा करके शिवसेना के लोकसभा चुनाव अभियान को गति दे दी कि वह शिवसंकल्प अभियान के तहत राज्य के 48 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा करेंगे।

शिंदे ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उनसे लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी में जुट जाने को कहा। लोकसभा चुनाव 2024 की पहली छमाही में होने हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं को सत्तारूढ़ गठबंधन या महायुति के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने का निर्देश दिया।

इस गठबंधन में शिवसेना के अलावा भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) भी शामिल है। शिवसेना ने कहा, ‘‘शिवसंकल्प अभियान छह जनवरी से यवतमाल-वाशिम निर्वाचन क्षेत्र से शुरू होगा। अगले महीने शिंदे राज्य के 15 और निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा करेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़