शिवसेना उम्मीदवार अंबादास दानवे ने जीता महाराष्ट्र विधान परिषद का चुनाव

shiv-sena-candidate-wins-maha-legislative-council-election
[email protected] । Aug 22 2019 1:30PM

अधिकारी ने बताया कि 321 पुरुष मतदाताओं और 326 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकारों का इस्तेमाल किया,वहीं 10 लोगों ने मतदान नहीं किया।

मुंबई। शिवसेना उम्मीदवार अंबादास दानवे ने औरंगाबाद-जालना स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से महाराष्ट्र विधान परिषद का चुनाव गुरुवार को जीत लिया। चुनाव अधिकारी ने बताया कि चुनाव सोमवार को हुए थे जिसमें दानवे ने 418 वोटों से जीत हासिल की है। उनके खिलाफ कांग्रेस के बाबूराव कुलकर्णी चुनाव मैदान में थे। विभिन्न स्थानीय स्वशासी निकायों के कुल 657 जन प्रतिनिधियों में से 647 ने मतदान किया।

इसे भी पढ़ें: मनसे ने ठाणे बंद लिया वापस, राज ठाकरे ED के समक्ष पेश होंगे

अधिकारी ने बताया कि 321 पुरुष मतदाताओं और 326 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकारों का इस्तेमाल किया,वहीं 10 लोगों ने मतदान नहीं किया। इस बीच, औरंगाबाद से कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अनिल पटेल ने शिव सेना पर मतदाताओं को लुभाने के लिए धन-बल के इस्तेमाल का आरोप लगाया।

चिदंबरम से जुड़ी जानकारी के लिए देखें वीडियो:

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़