शिवसेना गोवा में भविष्य के सभी चुनाव लड़ेगी, भाजपा ने पीठ में छुरा घोंपा: आदित्य ठाकरे

Aaditya Thackeray
रेनू तिवारी । Feb 12 2022 4:07PM

गोवा में चुनाव से पहले शिवसेना अपना दमखम दिखा रही हैं। गोवा ने 12 फरवरी को चुनाव प्रचार थम जाएगा लेकिन उससे पहले सभी पार्टियां लगातार रैलियां करके चुनाव प्रचार कर रही हैं। शिवसेना ने गोवा में पूरी तरह से एक्टिव न होने का ठीकरा प्रचार के दौरान भाजपा पर फोड़ दिया।

पणजी। गोवा में चुनाव से पहले शिवसेना अपना दमखम दिखा रही हैं। गोवा ने 12 फरवरी को चुनाव प्रचार थम जाएगा लेकिन उससे पहले सभी पार्टियां लगातार रैलियां करके चुनाव प्रचार कर रही हैं। शिवसेना ने गोवा में पूरी तरह से एक्टिव न होने का ठीकरा प्रचार के दौरान भाजपा पर फोड़ दिया। उन्होंने कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी की दोस्ती के कारण गोवा पर पूरी तरह से ध्यान नहीं दे सके क्योंकि उन्हें लग रहा था भाजपा अच्छा काम कर रही हैं लेकिन सच्चा अलग थी। गोवा गलत हाथों में हैं। शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ दोस्ती के कारण पहले गोवा पर ध्यान केंद्रित नहीं कर सकी, लेकिन भाजपा द्वारा पीठ में छुरा घोंपे जाने के बाद अब शिवसेना ने पंचायत स्तर से लेकर आम चुनाव तकतटीय राज्य में भविष्य के सभी चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

इसे भी पढ़ें: क्या आतंकी संगठन में शामिल हो गया J&K पुलिसकर्मी का बेटा ? परिवार ने की वीडियो साझा कर वापस लौटने की अपील

उन्होंने कहा कि गोवा को शिवसेना की जरूरत है क्योंकि केंद्र और राज्य में सत्ता में होने के बावजूद भाजपा सतत विकास में विफल रही है। उल्लेखनीय है कि 2019के महाराष्ट्र चुनाव के बाद शिवसेना भाजपा से अलग हो गई थी और उसने वहां राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा)तथा कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाई। शिवसेना 14फरवरी को होने जा रहे गोवा विधानसभा चुनाव में राकांपा के साथ मिलकर लड़ रही है।

इसे भी पढ़ें: बड़वानी के जंगलों में मिले डायनासोर के 10 अंडे, पुरातत्व विभाग कर रही है जांच

उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने इस बार गोवा में 10 उम्मीदवार उतारे हैं। गोवा के दिवंगत मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर के निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का फैसला करने के बाद पार्टी ने पणजी सीट से अपने उम्मीदवार शैलेंद्र वेलिंगकर को वापस ले लिया है। भाजपा के टिकट देने से इनकार करने के बाद उत्पल पर्रिकर ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का फैसला किया। ठाकरे ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, भाजपा के साथ दोस्ती के कारण शिवसेना ने अतीत में गोवा पर ध्यान केंद्रित नहीं किया था। लेकिन राजनीतिक घटनाक्रम को देखते हुए, जिसमें भाजपा ने शिवसेना की पीठ में छुरा घोंपा, हमने गोवा में भविष्य के सभी चुनाव लड़ने का फैसला किया है। हम यहां से पंचायत, विधानसभा और लोकसभा चुनाव लड़ेंगे... गोवा को शिवसेना की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि गोवा विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के प्रचार अभियान को लेकर अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। ठाकरे ने कहा, पानी और बिजली की आपूर्ति जैसी समस्याएं अभी भी लोगों के सामने आ रही हैं। अगर ऐसा है, तो हम यह समझने में विफल रहते हैं कि राज्य ने प्रगति की है या नेताओं ने प्रगति की है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि उसका प्रचार अभियान समाज में विभाजन पैदा करने, नफरत फैलाने पर केंद्रित रहा है और उसके नेताओं ने अप्रासंगिक मुद्दों पर बात कीजिसके कारण वास्तविक मुद्दों पर आवश्यक ध्यान नहीं दिया गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़