प्रियंका चतुर्वेदी ने MEA से मनदीप कौर के लिए मांगा न्याय, बोलीं- विदेशों में रह रहीं महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा की 3955 शिकायतें मिलीं

Priyanka Chaturvedi
ANI Image

शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि विदेश मंत्रालय और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय को लिखे मेरे पत्र में पति द्वारा लगातार घरेलू हिंसा और दुर्व्यवहार के कारण न्यूयॉर्क में मनदीप कौर की हालिया आत्महत्या पर प्रकाश डाला गया। 2017 से 2019 तक घरेलू हिंसा और उत्पीड़न मामले की भारतीय नागरिकता वाली विवाहित महिलाओं से 3955 शिकायतें प्राप्त मिलीं।

नयी दिल्ली। शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने बुधवार को विदेश मंत्रालय और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय को पत्र लिखकर न्यूयॉर्क में आत्महत्या करने वाली महिला मनदीप कौर को न्याय दिलाने की मांग की। शिवसेना सांसद ने कहा कि 2017 से 2019 तक भारतीय मिशनों को घरेलू हिंसा और उत्पीड़न मामले की भारतीय नागरिकता वाली विवाहित महिलाओं से 3955 शिकायतें प्राप्त हुई हैं।

इसे भी पढ़ें: बुरे वक्त में प्रियंका, अरविंद समेत इन नेताओं ने उद्धव का कंधे से कंधा मिलाकर दिया साथ 

प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट में लिखा कि विदेश मंत्रालय और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय को लिखे मेरे पत्र में पति द्वारा लगातार घरेलू हिंसा और दुर्व्यवहार के कारण न्यूयॉर्क में मनदीप कौर की हालिया आत्महत्या पर प्रकाश डाला गया। 2017 से 2019 तक भारतीय मिशनों को घरेलू हिंसा और उत्पीड़न मामले की भारतीय नागरिकता वाली विवाहित महिलाओं से 3955 शिकायतें प्राप्त हुई हैं।

उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय को न केवल विदेशों में संकटग्रस्त महिलाओं को आवश्यक परामर्श, पुनर्वास और सुरक्षा प्रदान करने के लिए बल्कि ऐसे अपराधों को रोकने और उन्हें संभालने के लिए एक ठोस निगरानी तंत्र विकसित करने की तत्काल आवश्यकता है।

इसे भी पढ़ें: राउत की गिरफ्तारी से नाराज सांसद प्रियंका चतुर्वेदी संसद के बाहर बैनर के साथ आईं नजर, कहा- हम दबेंगे नहीं और ना झुकेंगे 

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि कॉन्सुलर हेल्पलाइन और संस्थागत तंत्र को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता पैदा की जाए। अनिवासी भारतीय विवाह के पंजीकरण विधेयक, 2019 पर स्टैंडिंग कमेटी की आगे की सिफारिशों को संसद द्वारा जल्द से जल्द स्वीकार और पारित किया जाना चाहिए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़