मराठा आंदोलन: प्रदर्शनकारी के अंतिम संस्कार में शिवसेना सांसद से धक्का-मुक्की
महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में शिवसेना के एक सांसद से आज उस समय धक्का - मुक्की की गई जब वह वहां उस व्यक्ति के अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे
औरंगाबाद। महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में शिवसेना के एक सांसद से आज उस समय धक्का - मुक्की की गई जब वह वहां उस व्यक्ति के अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे जिसने आरक्षण के लिए मराठा समुदाय के प्रदर्शन के दौरान जान दे दी थी। औरंगाबाद में कल 27 वर्षीय प्रदर्शनकरी काकासाहेब शिंदे ने गोदावरी नदी में कूद कर जान दे दी थी।
#MarathaKrantiMorcha #मराठाक्रांतीमोर्चा हुआ उग्र, काकासाहेब शिंदे के अंतिम संस्कार के समय औरंगाबाद के #शिवसेना सांसद चंद्रकांत खैरे की पिटाई साथ ही सांसद की गाड़ी पर भी पथराव किया गया @vinodjagdale80 @manakgupta @ShivSena @CMOMaharashtra #MarathaReservation @rahul_mahajani pic.twitter.com/EnFHVZLcqj
— Deepak Dubey *DD* (@Deepak_News24) July 24, 2018
उसे एक अस्पताल में ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। औरंगाबाद से शिवसेना के लोकसभा सांसद चंद्रकांत खैरे शिंदे के पैतृक गांव कायगांव में आज उसके अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि वहां मौजूद कुछ लोगों ने कथित तौर पर उनसे धक्का मुक्की की। शिंदे की मौत से महाराष्ट्र के कई हिस्सों में नए सिरे से विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए औरंगाबाद के ग्रामीण इलाकों में इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई है।
अन्य न्यूज़