गृह विभाग में मुख्यमंत्री के खिलाफ की जा रही है साजिश: शिवसेना

Shiv Sena said Home Department is plotting against Chief Minister
[email protected] । Jun 28 2018 8:28AM

शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में प्रकाशित संपादकीय में कहा गया है कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एमडी और सीईओ रवींद्र मराठे की गिरफ्तारी के बारे में राज्य के पुलिस महानिदेशक और गृह विभाग को अंधेरे में रखा गया था।

मुंबई। बैंक ऑफ महाराष्ट्र के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) की हाल में हुई गिरफ्तारी का हवाला देते हुए शिवसेना ने आज कहा कि ‘षडयंत्रकारियों’ ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाले गृह विभाग में घुसपैठ कर ली है और वे लोग उनके खिलाफ साजिश रच रहे हैं। पार्टी ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री गृह विभाग पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में प्रकाशित संपादकीय में कहा गया है कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एमडी और सीईओ रवींद्र मराठे की गिरफ्तारी के बारे में राज्य के पुलिस महानिदेशक और गृह विभाग को अंधेरे में रखा गया था। इस बीच, मराठे की जमानत आज मंजूर हो गई। 

शिवसेना ने कहा कि गृह विभाग में मुख्यमंत्री के दुश्मनों ने प्रवेश कर लिया है जो उनके खिलाफ साजिश कर रहे हैं। पार्टी ने कहा कि ऐसा लगता है कि फडणवीस विरोधी खेमा स्थिति का फायदा उठा रहा है। मुख्यमंत्री के आसपास संदिग्ध गतिविधियां देखी जा सकती हैं। जिन लोगों ने कुछ लोगों की हत्या की है और अब बाहर हैं, वे भाजपा के आंतरिक खेमे में शामिल हो गए हैं तथा फडणवीस के चारों ओर देखे जा सकते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़