शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली-लाहौर बस का मार्ग बदला

[email protected] । Jul 11 2016 4:22PM

शिवसेना पंजाब के कार्यकर्ताओं ने आज अमरनाथ यात्रा को बहाल करने की मांग को लेकर एनएच1 पर यातायात रोक दिया, जिसके चलते प्रशासन को दो दिल्ली-लाहौर बसों का मार्ग बदलना पड़ा।

फगवाड़ा। शिवसेना पंजाब के कार्यकर्ताओं ने आज जम्मू से अमरनाथ यात्रा को बहाल करने की मांग को लेकर यहां एनएच1 पर यातायात रोक दिया, जिसके चलते प्रशासन को दो दिल्ली-लाहौर बसों का मार्ग बदलना पड़ा। पुलिस ने बताया कि शिवसेना की पंजाब इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश पलटा के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने जम्मू-कश्मीर में ‘‘अराजक परिस्थितियों’’ के कारण रोक दी गई अमरनाथ यात्रा को तुरंत शुरू करने की मांग की।

उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारी हनुमानगढ़ी मंदिर से निकले और राष्ट्रीय राजमार्ग एक पर दोनों ओर से एकत्र हो गए जिसकी वजह से दोनों ओर जालंधर और लुधियाना की ओर जाने वाले वाहनों की लंबी कतार लग गई। नरेंद्र मोदी सरकार और पीडीपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शनकारियों ने जम्मू कश्मीर सरकार को बर्खास्त करने की मांग करते हुए राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की। पुलिस ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के पोस्टर भी जलाए। विरोध प्रदर्शन के कारण लाहौर से दिल्ली आ रही ‘सदा ए सरहद’ बस को करतारपुर, कपूरथला, नाकोदर, नूरमहल, फिल्लौर के रास्ते एनएच1 की ओर भेजा गया। दिल्ली से लाहौर जा रही बस को भी फिल्लौर, नूरमहल, नाकोदर और करतारपुर होते हुए वापस एनएच1 पर भेजा गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़