विपक्ष के महागठबंधन में 50 प्रतिशत सीटें चाहिये: शिवपाल यादव

shivpal-yadav-should-get-50-percent-seats-in-the-opposition-coalition
[email protected] । Nov 20 2018 5:04PM

उन्होंने कहा कि पार्टी समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन पूरे प्रदेश में बहुत ही धूमधाम से मनायेगी। इसके तहत सैफेई में एक दंगल का आयोजन भी किया जा रहा है।

लखनऊ। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) संस्थापक शिवपाल यादव ने मंगलवार को कहा कि ऐसा लगता है कि सीबीआई के डर से गैर भाजपा दल 2019 के लोकसभा चुनाव के लिये 'महागठबंधन' बनाने से डर रहे हैं। यादव ने कहा कि ‘‘वे महागठबंधन बनाने में देरी क्यों कर रहे हैं, वे किससे डर रहे हैं? क्या वे सीबीआई से डरे हुये हैं।’’ उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के महागठबंधन में मेरी पार्टी को 50 फीसदी सीटें चाहिये। भाजपा को हटाने के लिए हम उनके साथ हैं। उन्होंने भाजपा से किसी भी तरह के गठबंधन की संभावनाओं से पूरी तरह से इंकार किया।

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के संस्थापक शिवपाल यादव ने एक पत्रकार वार्ता में कहा कि हमारी पार्टी को ‘नेताजी’ (मुलायम सिंह यादव) का आर्शीवाद प्राप्त है और हमने उनसे पूछकर ही पार्टी बनायी है।।मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने कहा कि ‘‘जो हमने अपनी पार्टी बनायी है, ‘नेताजी’ (मुलायम सिंह यादव) से इजाजत लेकर बनाई है और हमारे साथ नेताजी का आर्शीवाद है और हमेशा रहेगा। नेताजी और हम शुरू से बचपन से साथ रहे हैं और आपसे ज्यादा हम उन्हें समझते हैं।’’

उन्होंने कहा कि सभी विपक्षी दल हमारी पार्टी के गठन से बौखलाये हुये हैं। पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि क्या उनकी पार्टी भारतीय जनता पार्टी की बी टीम है, उन्होंने कहा कि ‘‘'वह (विपक्ष) महागठबंधन बनाने में देरी क्यों कर रहे हैं, किसका डर है? सीबीआई का डर है, क्या है? मैंने तो कहा है कि मुझे बुलायें, मुझसे बात करें और पचास प्रतिशत सीटें हमें चाहिये, भाजपा को हटाने के लिये। हम साथ हैं और उनके (विपक्ष) के साथ रहेंगे, लेकिन पचास प्रतिशत सीट चाहिये, करें शामिल।’’

उन्होंने कहा कि पार्टी समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन पूरे प्रदेश में बहुत ही धूमधाम से मनायेगी। इसके तहत सैफेई में एक दंगल का आयोजन भी किया जा रहा है। शिवपाल ने कहा कि नौ दिसम्बर को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी और बहुजन मुक्ति पार्टी लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में एक संयुक्त जनसभा का आयोजन कर रही हैं। इस जनसभा का नारा होगा 'संविधान बचाओ, ईवीएम हटाओ, देश बचाओ।'

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़