अनुच्छेद 370 हटाने पर बोले शिवराज, सही अर्थों में आज जम्मू-कश्मीर को आजादी मिली है

shivraj-commented-on-article-370-removal-in-the-right-sense-today-jammu-and-kashmir-got-freedom
अंकित सिंह । Aug 5 2019 3:40PM

शिवराज ने कहा कि ''एक देश में दो विधान, दो प्रधान, दो निशान नहीं चलेंगे''। आज श्यामाप्रसाद मुखर्जी व दीनदयाल उपाध्याय एवं हजारों और राष्ट्रभक्तों का सपना पूरा हुआ।

 मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के केन्द्र के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि एक सपना था जो साकार हुआ है, एक संकल्प था जो पूरा हुआ है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को धन्यवाद देते हुए कहा कि राष्ट्र के गौरवशाली इतिहास का ये स्वर्ण पल हमारे मनमस्तिष्क में हमेशा अंकित हो जाएगा। आज जन संघ के समय से संजोया हुआ करोड़ों भारतियों का सपना साकार हुआ है। 

शिवराज ने कहा कि 'एक देश में दो विधान, दो प्रधान, दो निशान नहीं चलेंगे'। आज श्यामाप्रसाद मुखर्जी व दीनदयाल उपाध्याय एवं हजारों और राष्ट्रभक्तों का सपना पूरा हुआ। हम उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाने देंगे। उन्होंने कहा कि 370 की समाप्ति देश के लिए गौरव और उल्लास का अप्रतिम क्षण है। गर्व के इस अनूठे पल की देश और देशवासियों को बधाई। पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा की गई जम्मू-कश्मीर की भूल को मोदी जी ने सुधार दी है।

इसे भी पढ़ें: 370 रद्द करना हमारी मूल विचारधारा: मोदी के कदम को आडवाणी ने सराहा

शिवराज ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अब आतंकवाद नहीं बचेगा। यह भ्रष्टाचार से मुक्त होगा अैर इसका दसों दिशाओं में विकास होगा। सही अर्थों में आज जम्मू-कश्मीर को आजादी मिली है। उन्होंने आगे लिखा कि लद्दाक की जनता के साथ भी आज न्याय हो गया। लद्दाख का भी तेज़ी से विकास होगा और जनता के जीवन में खुशहाली आएगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़