नागपुर में संघ के शीर्ष नेताओं से मिले शिवराज
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले महीने राज्य कैबिनेट फेरबदल के बाद बुधवार को नागपुर में आरएसएस के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की।
नागपुर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले महीने राज्य कैबिनेट फेरबदल के बाद बुधवार को यहां आरएसएस के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की। फेरबदल में वरिष्ठ मंत्रियों बाबूलाल गौर और सरताज सिंह को मंत्री पद से हटाया गया था। उन्होंने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, महासचिव भैयाजी जोशी एवं दत्तात्रेय होसबोले तथा आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारियों से मुलाकात की। आरएसएस सूत्रों ने कहा कि चौहान ने भागवत के साथ 40 मिनट से अधिक समय तक बंद कमरे में बात की।
गौर को उनकी उम्र के कारण मंत्री पद से हटाये जाने के बाद उन्होंने आरएसएस नेताओं को अपनी नाखुशी से अवगत कराया था। सूत्रों ने कहा कि इसी तरह, मध्य प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री सरताज सिंह ने पद से हटाने को लेकर अपनी नाखुशी जतायी है। चौहान ने आरएसएस नेताओं को आश्वासन दिया कि वह पार्टी और शासन में इन दो नेताओं के अनुभव एवं सांगठनिक कौशल का प्रयोग करेंगे। बाद में चौहान ने संवाददाताओं को बताया कि वह 51 बिन्दुओं वाले उज्जैन धार्मिक मेला दस्तावेज तथा इसके क्रियान्वयन को लेकर भागवत तथा आरएसएस नेताओं से मिले।
अन्य न्यूज़