मुख्यमंत्री शिवराज ने किसानों से शांति बनाये रखने की अपील की

[email protected] । Jun 8 2017 4:31PM

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने किसानों से आज फिर शांति बनाये रखने की अपील की और कहा कि उनकी सरकार किसानों की समस्याओं के समाधान से लिए उनसे बातचीत करने के लिये हमेशा तैयार है।

भोपाल। मंदसौर जिले में किसान आंदोलन के दौरान मंगलवार को पुलिस फायरिंग में पांच किसानों के मारे जाने के बाद पश्चिमी मध्य प्रदेश में भड़की हिंसा एवं आगजनी के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों से आज फिर शांति बनाये रखने की अपील की और कहा कि उनकी सरकार किसानों की समस्याओं के समाधान से लिए उनसे बातचीत करने के लिये हमेशा तैयार है। मुख्यमंत्री ने किसानों से शांति बनाये रखने की अपील करते हुए कहा, ‘‘मेरी सरकार किसानों से बातचीत के लिये हमेशा तैयार है।’’

चौहान ने कहा, ‘‘राज्य सरकार किसानों की सरकार है, जनता की सरकार है। वह हमेशा जनता और किसानों के लिये काम करते रहेंगे।’’ उन्होंने कहा कि किसानों के हित में राज्य सरकार द्वारा अनेक महत्वपूर्ण फैसले लिये गये हैं। प्याज आठ रूपये प्रति किलोग्राम की दर से खरीदा जा रहा है। समर्थन मूल्य पर मूंग, उड़द और तुअर की खरीदी 10 जून से प्रारंभ की जा रही है। चौहान ने कहा, ‘‘समस्याओं के समाधान और बातचीत के लिये वह हमेशा तैयार हैं। चर्चा से ही समस्याओं का समाधान हो सकता है।’’ उन्होंने कहा कि कुछ अराजक तत्व प्रदेश को हिंसा की आग में झोंकना चाहते हैं, उनसे हम सख्ती से निपटेंगे। चौहान ने किसानों से आग्रह किया है कि अराजक तत्वों के मनसूबे कभी कामयाब नहीं होने दें, शांति बहाली में सहयोग दें। उन्होंने किसानों से अपील की कि मिल..जुलकर प्रदेश को विकास के पथ पर आगे बढ़ायें।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़