शिवराज का केंद्र की राजनीति में आने से इंकार, कई MP भी लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

shivraj-singh-chouhan-will-not-come-into-central-politics

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्र की राजनीति में आने से इंकार करते हुए कहा है कि उनका मन मध्य प्रदेश की जनता की सेवा में लग रहा है और वह राज्य में काम करते रहेंगे।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्र की राजनीति में आने से इंकार करते हुए कहा है कि उनका मन मध्य प्रदेश की जनता की सेवा में लग रहा है और वह राज्य में काम करते रहेंगे। इस समय प्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे चौहान जनता के बीच जाकर चौथे कार्यकाल के लिए आशीर्वाद मांग रहे हैं। चौहान सोमवार रात जब प्रदेश के जीरन क्षेत्र में पहुँचे तो रात को जमा भीड़ को देखकर उन्होंने कहा, ''जीरन के नागरिकों ने इतिहास रच दिया। देर रात सड़कों पर उत्साह, उल्लास के बीच मुझ पर आशीर्वाद की बारिश। ह्रदय अभिभूत है।'' उन्होंने कहा, '#MadhyaPradesh में ऐसी सरकार है, जिसने हर क्षेत्र में हर वर्ग में हर आयु के लोगों के लिए कई सारी महत्वपूर्ण योजनाएं चलायी हैं। यही कारण है कि #JanAshirwadYatra को पूरे प्रदेश में जनता जनार्दन का आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है।'

चुनाव अभियान में आयेगी तेजी

माना जा रहा है कि इस महीने होने वाली भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद भाजपा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में अपने चुनावी अभियान में तेजी लायेगी। उससे पहले पार्टी का प्रयास है कि शिवराज प्रदेश का दौरा पूरा कर लें। पार्टी सूत्रों ने बताया है कि इन तीनों ही राज्यों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बड़ी जनसभाओं की रूपरेखा बनायी जा रही है साथ ही भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो भी होंगे। संघ परिवार से जुड़े सभी संगठनों को चुनाव के लिए जिम्मेदारियां सौंप दी गयी हैं और उम्मीदवारों के चयन को लेकर भी पार्टी ने काम शुरू कर दिया है। यही कारण है कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संसद के मानसून सत्र में इस सप्ताह उपस्थित नहीं हैं। वह भोपाल में पार्टी पदाधिकारियों के साथ चर्चा कर उम्मीदवारों की सूची पर काम कर रहे हैं ताकि उसे केंद्रीय नेतृत्व को मंजूरी के लिए भेजे जाने से पहले प्रदेश में नामों पर आमराय बनायी जा सके।

कई सांसद भी लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

यह भी माना जा रहा है कि पार्टी इस बार 65 वर्ष से ज्यादा आयु के लोगों को विधानसभा का टिकट नहीं देगी। यदि ऐसा होता है तो बाबूलाल गौर जैसे कई वरिष्ठ विधायकों का टिकट कट सकता है। पार्टी उन्हें कहीं और समायोजित करने या ऐसे विधायकों की सिफारिश पर किसी अन्य को टिकट देने पर विचार कर रही है। इसके अलावा पार्टी के कई सांसद भी राज्य विधानसभा का चुनाव लड़ना चाह रहे हैं और उन्होंने इस बारे में पार्टी आलाकमान को अवगत भी करा दिया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़