श्रीराम सागर परियोजना को कालेश्वरम सिंचाई परियोजना के पानी से भर दिया जाएगा: राव

shriram-sagar-project-to-be-filled-with-water-of-kalashwam-irrigation-project-rao

राव ने गोदावरी नदी पर कालेश्वरम परियोजना के तहत बनाए जा रहे श्रीराम सागर बहाली योजना के काम की प्रगति की समीक्षा के लिए वहां का दौरा किया। उन्होंने कहा कि रामपुर में पंप हाउस का निर्माण योजना के लिए अहम घटक है।

हैदराबाद। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने मंगलवार को कहा कि श्रीराम सागर परियोजना (एसआरएसपी) को इसी साल कालेश्वरम लिफ्ट सिंचाई परियोजना के पानी से भर दिया जाएगा। अधिकारियों के लिए महत्वाकांक्षी लक्ष्य तय करते हुए मुख्यमंत्री ने उनसे एसआरएसपी को पानी से भरने के लिए जगित्याल जिले के रामपुर में पंप हाउस का निर्माण तेजी से करने को कहा।

इसे भी पढ़ें: केसीआर ने लोगों से भ्रष्टाचार खत्म करने में सरकार की मदद करने की अपील की

राव ने गोदावरी नदी पर कालेश्वरम परियोजना के तहत बनाए जा रहे श्रीराम सागर बहाली योजना के काम की प्रगति की समीक्षा के लिए वहां का दौरा किया। उन्होंने कहा कि रामपुर में पंप हाउस का निर्माण योजना के लिए अहम घटक है। राव ने कहा कि तेलंगाना के लोगों, खासतौर पर किसानों, को कालेश्वरम से बहुत उम्मीदें हैं और वह बेसब्री से पानी आने का इंतजार कर रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़