सिद्धारमैया ने विपक्ष पर हमला बोला, सीबीआई जांच से इंकार

[email protected] । Jul 19 2016 5:45PM

डीएसपी की कथित खुदकुशी पर विपक्षी भाजपा का हमला झेल रहे कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने आज विपक्षी दल पर पलटवार किया और इस मामले की जांच की उसकी मांग खारिज कर दी।

बेंगलुरू। एक पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) की कथित खुदकुशी पर विपक्षी भाजपा का हमला झेल रहे कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने आज विपक्षी दल पर पलटवार किया और इस मामले की जांच की उसकी मांग खारिज कर दी। इस मामले को लेकर ही केजे जार्ज को मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा। मुख्यमंत्री ने प्राथमिकी का सामना कर रहे केन्द्रीय मंत्रियों के पद पर बने रहने पर सवाल खड़े किये। जार्ज द्वारा ‘‘स्वेच्छा से’’ पद छोड़ने के एक दिन बाद विपक्ष पर जवाबी हमला बोलते हुए सिद्धारमैया ने कहा कि कई केन्द्रीय मंत्री प्राथमिकी तथा आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं लेकिन ‘‘वे इस्तीफा क्यों नहीं दे रहे हैं?’’

उन्होंने कहा कि केन्द्रीय मंत्रियों बंडारू दत्तात्रेय, स्मृति ईरानी और उमा भारती पर प्राथमिकी दर्ज हैं और मंत्रिपरिषद में शामिल 19 नये सदस्यों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं ‘‘लेकिन भाजपा इस पर चुप है और जार्ज को घेर रही है।’’ डीएसपी की खुदकुशी को लेकर अपने और दो पुलिस अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के अदालत के आदेश के बाद जार्ज ने इस्तीफा दे दिया था। सिद्धारमैया ने कहा कि केवल प्राथमिकी दर्ज होना कार्रवाई सिद्ध नहीं करता लेकिन फिर भी जार्ज ने पार्टी के ‘‘ईमानदार सैनिक’’ के रूप में पद छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस, मुख्यमंत्री और सरकार को शर्मिंदा नहीं करना चाहते थे। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘वे (भाजपा) आपराधिक मामलों का सामना कर रहे दत्तात्रेय, स्मृति ईरानी और सात मंत्रियों से इस्तीफा मांगे। क्या हमारे तथा उनके लिए अलग अलग कानून है?’’ एमके गणपति की कथित खुदकुशी के संबंध में अदालत के प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश के बाद जार्ज ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया था।

मंगलुरू के डीएसपी गणपति का शव सात जुलाई को मदिकेरी में एक कमरे के पंखे से लटका मिला था। सिद्धारमैया ने भाजपा पर ‘‘नैतिक रूप से कंगाल’’ होने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस राज्यव्यापी पार्टी कार्यक्रमों के जरिये ‘‘उनके सच्चाई और दुष्प्रचार का खुलासा’’ करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने दर्द के साथ जार्ज का इस्तीफा स्वीकार किया। हमने उनका इस्तीफा नहीं मांगा। उन्होंने खुद से इस्तीफा दिया।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार सीबीआई का अपमान नहीं करती और ना ही उससे डरती है। उन्होंने कहा कि उसे जांच एजेंसी में भरोसा है जबकि भाजपा जब राज्य में सत्ता में थी तो उसने इसे कमतर किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़