सिद्धारमैया ने CM बनने की संभावनाओं को किया खारिज, कहा- कुर्सी खाली नहीं

siddaramaiah-dismissed-the-possibility-of-becoming-a-cm-said-the-chair-is-not-empty
[email protected] । May 8 2019 4:49PM

सिद्धरमैया ने हुबली में संवाददाताओं से कहा, ‘‘वे (कांग्रेसजन) अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं लेकिन क्या ये अब संभव है? मैं कैसे मुख्यमंत्री बन सकता हूं?

बेंगलुरू। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने राज्य के मुख्यमंत्री में बदलाव की किसी भी संभावना से बुधवार को इंकार किया। उन्होंने माना कि कांग्रेस के कई नेता हैं जो उन्हें मुख्यमंत्री पद पर देखना चाहते हैं और वे ऐसा ‘‘प्रेमवश’’ कह रहे हैं। जद (एस) नेता एच डी कुमारस्वामी फिलहाल राज्य के मुख्यमंत्री हैं। 

सिद्धरमैया ने हुबली में संवाददाताओं से कहा, ‘‘वे (कांग्रेसजन) अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं लेकिन क्या ये अब संभव है? मैं कैसे मुख्यमंत्री बन सकता हूं? उन्होंने कहा, ‘‘कुछ मेरे प्रति अपने प्रेम की वजह से ऐसा कह रहे हैं। क्या ऐसा कहना गलत है? जब उनसे पूछा गया कि 23 मई को लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद कुछ बदलाव होगा तो कांग्रेस विधायक दल के नेता ने कहा,‘‘किसी परिवर्तन का कोई संकेत नहीं है। क्यों कोई परिवर्तन होगा? कुमारस्वामी गठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री हैं।

इसे भी पढ़ें: वीरप्पा मोइली का दावा, राजग के खिलाफ है टीआरएस का संघीय मोर्चा

जब उनसे पूछा गया कि क्या जद (एस) मुख्यमंत्री पद कांग्रेस को दे देगी तो सिद्धरमैया ने कहा कि वह इस तरह की अटकलों का उत्तर नहीं दे सकते। कर्नाटक के गृहमंत्री एम बी पाटिल ने मंगलवार को सिद्धरमैया को ‘‘बतौर मुख्यमंत्री दोबारा’’ देखने की बात कही थी लेकिन बाद में स्पष्ट किया कि मौजूदा गठबंधन सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़