जद (एस) के उपचुनाव नहीं लड़ने की सिद्धारमैया ने बताई वजह, भाजपा पर निशाना

Siddaramaiah

कांग्रेस नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि जद (एस) उत्तर कर्नाटक में आगामी विधानसभा और लोकसभा उपचुनाव इसलिए नहीं लड़ रहा है क्योंकि पार्टी चाहती है कि उसका वोट सत्तारूढ़ भाजपा को मिल जाए।

हुबली। कांग्रेस नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि जद (एस) उत्तर कर्नाटक में आगामी विधानसभा और लोकसभा उपचुनाव इसलिए नहीं लड़ रहा है क्योंकि पार्टी चाहती है कि उसका वोट सत्तारूढ़ भाजपा को मिल जाए। जद (एस) के संरक्षक और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा ने कहा कि उनकी पार्टी उम्मीदवार नहीं उतारेगी क्योंकि उसके पास उपचुनाव लड़ने के लिए धन नहीं है।

इसे भी पढ़ें: सोशल मीडिया का दुरुपयोग होने पर सरकार सख्ती बरतेगी : रविशंकर प्रसाद

बेलगाम (बेलगावी) लोकसभा और बसवकल्याण, सिंद्गी तथा मस्की विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होने वाले हैं और जल्द ही चुनाव आयोग द्वारा कार्यक्रम की घोषणा किए जाने की उम्मीद है। विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धरमैया ने यहां संवाददाताओं से कहा कि इन क्षेत्रों में जद (एस) मजबूत नहीं है।

इसे भी पढ़ें: इंटरनेट पर रोक शासनों का पसंदीदा उपाय बन गया है: डिजिटल अधिकार समूह

उन्होंने दावा किया, वे चाहते हैं कि उनके वोट भी भाजपा को मिल जाएं। इसलिए, जद (एस) चुनाव नहीं लड़ रहा है। गौरतलब है कि जद (एस) के एमएलसी बसवराज होराट्टी को भाजपा के समर्थन से मंगलवार को कर्नाटक विधान परिषद का अध्यक्ष चुना गया, जो इस बात का संकेत है कि दोनों दल एक-दूसरे के करीब आ रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़