धर्मग्रंथ की बेअदबी से नाराज सिद्धू ने दी इस्तीफे की धमकी

sidhu-annoyed-with-incompetence-of-scripture

राज्य के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सिद्धू ने कहा, अगर बेअदबी (धार्मिक ग्रंथ की) के दोषियों को सजा नहीं दी गई और अगर गुरु को सम्मान नहीं मिला तो...सिद्धू इस्तीफा दे देगा।

बठिंडा। पंजाब के मंत्री एवं कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को कहा कि अगर धर्मग्रंथ की बेअदबी के दोषियों को सजा नहीं दी गई तो वह इस्तीफा दे देंगे। हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि वह कैबिनेट से इस्तीफा देंगे या पार्टी से। बठिंडा से कांग्रेस उम्मीदवार अमरिन्दर सिंह राजा वाडिंग के समर्थन में रैली को संबोधित करते हुए सिद्धू ने पूर्व शिअद-भाजपा सरकार के दौरान पंजाब को कथित नुकसान पहुंचाने के लिए बादल परिवार पर हमला बोला।

इसे भी पढ़ें: पत्नी के दावे पर सिद्धू ने कहा, ‘मेरी पत्नी कभी झूठ नहीं बोलेगी’

राज्य के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सिद्धू ने कहा,  अगर बेअदबी (धार्मिक ग्रंथ की) के दोषियों को सजा नहीं दी गई और अगर गुरु को सम्मान नहीं मिला तो...सिद्धू इस्तीफा दे देगा। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़