राहुल से मिलने के बाद सिद्धू कांग्रेस में शामिल हुए

[email protected] । Jan 15 2017 6:10PM

पिछले कुछ समय से जारी अनिश्चितता पर विराम लगाते हुए क्रिकेट से राजनीति में आए नवजोत सिंह सिद्धू आज राहुल गांधी से मुलाकात करने के बाद कांग्रेस में शामिल हो गए।

पिछले कुछ समय से जारी अनिश्चितता पर विराम लगाते हुए क्रिकेट से राजनीति में आए नवजोत सिंह सिद्धू आज राहुल गांधी से मुलाकात करने के बाद कांग्रेस में शामिल हो गए। कांग्रेस ने इस घटनाक्रम पर कहा कि इससे पार्टी को काफी मजबूती मिलेगी। 53 वर्षीय सिद्धू राज्यसभा से इस्तीफा देने के कुछ ही महीने बाद कांग्रेस में शामिल हुए हैं। भाजपा नीत राजग सरकार की सिफारिशों पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सिद्धू को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया था। राज्यसभा से इस्तीफा देने के बाद सिद्धू ने भाजपा के साथ संबंध तोड़ लिया था जिसके साथ उनके काफी मतभेद उभर आए थे। सिद्धू पूर्व में अमृतसर से लोकसभा सदस्य रहे और पिछले लोकसभा चुनाव में इस सीट से उनके स्थान पर अरूण जेटली के चुनाव लड़ने के बाद से अप्रसन्न बताये जाते थे। जेटली हालांकि इस सीट पर पंजाब कांग्रेस के प्रमुख अमरिन्दर सिंह से पराजित हो गए थे।

कांग्रेस की सचिव आशा कुमारी ने बताया कि पार्टी समझती है कि सिद्धू अमृतसर पूर्व से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि यह सीट सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर को दी गई थी और अब यह इन पति पत्नी को तय करना है कि उन दोनों में कौन इस सीट से चुनाव लड़ेगा। उन्होंने इस बात को खारिज कर दिया कि सिद्धू के पार्टी में शामिल होने में देरी हुई है और कहा कि सिद्धू आज शामिल होना चाहते थे और उन्होंने ऐसा ही किया।

पार्टी नेताओं का कहना है कि सिद्धू अमृतसर पूर्व सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। भाजपा की सहयोगी अकाली दल ने अमृतसर के पूर्व सांसद सिद्धू पर प्रहार करते हुए कहा कि उन्होंने ऐसी पार्टी और परिवार का दामन थाम लिया जिसने दरबार साहिब पर हमला किया था। पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखवीर बादल ने सवाल किया कि सिद्धू चुनाव के 20 दिन पूर्व राज्य में क्यों आए हैं और उन्हें ‘सौदेबाजी’ पर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। अकाली दल ने अमरिंदर सिंह पर निशाना साधते हुए पूछा कि क्या उनके स्थान पर सिद्धू को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया जा रहा है। 'कृपया स्थिति स्पष्ट करें कि क्या आप नवजोत सिद्धू को पंजाब में कांग्रेस का चेहरा बनाये जाने के पक्ष में हैं।’’

बहरहाल, अमरिंदर सिंह ने सिद्धू के पार्टी में शामिल होने के बाद उनसे टेलीफोन पर बात की और कहा कि यह बड़ी खबर है और उनके पार्टी में शामिल होने से पंजाब में कांग्रेस और मजबूत होगी। अमरिंदर सिंह ने अपने बयान में कहा, 'अमृतसर पूर्व सीट से पार्टी की पसंद होने के साथ ही वे कांग्रेस के लिए पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के स्टार प्रचारक होंगे।’’ राज्यसभा से इस्तीफा देने के बाद सिद्धू ने दिल्ली के मु़ख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाले आम आदमी पार्टी में भी शामिल होने का प्रयास किया था लेकिन बातचीत विफल रही।

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने अपने बयान में कहा, 'भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस नवजोत सिंह सिद्धू का कांग्रेस परिवार में स्वागत करती है और हम कांग्रेस के छत्र के तले समान विचारधारा वाले लोगों को एक साझा मंच पर लाने की कांग्रेस उपाध्यक्ष की दूरदृष्टि के लिए उन्हें धन्यवाद देते हैं। पार्टी के ट्विटर हैंडल पर लिखे पोस्ट में अपने बयान में उन्होंने कहा, 'सीधी सपाट बात करने और हास्य विनोद के साथ राष्ट्रवाद के प्रति विचारधारात्मक प्रतिबद्धता के लिए जाने पहचाने जाने वाले सिद्धू के पार्टी में आने से निश्चित तौर पर पंजाब एवं अन्यत्र कांग्रेस पार्टी को काफी मजबूती मिलेगी।’’ अमरिंदर सिंह ने हाल ही में कहा था कि सिद्धू के पार्टी में शामिल होने का विषय कुछ समय की बात है क्योंकि उनकी पत्नी पिछले वर्ष 28 नवंबर को पार्टी में शामिल हो चुकी हैं। कांग्रेस में शामिल होने के बाद नवजोत कौर ने संकेत दिया था कि सिद्धू पार्टी में शामिल होंगे। उन्होंने कहा था, 'हम दो शरीर एक आत्मा है, फिर एक दूसरे के बिना कब तक रह पायेंगे।’’ सिद्धू ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़