सिग्नल संबंधी खामियों ने बाधित की दिल्ली मेट्रो की वॉयलेट लाइन सेवा

Signalling glitch affects Delhi Metro''s Violet Line services
[email protected] । Jun 30 2017 12:53PM

दिल्ली मेट्रो के एक अधिकारी ने कहा कि ट्रेनों और नियंत्रण केंद्र के बीच संपर्क टूट जाने पर फरीदाबाद और कश्मीरी गेट के बीच के इस पूरे कॉरिडोर पर सेवाएं धीमी पड़ गईं।

सिग्नल से जुड़ी भारी खामियों के चलते आज सुबह दिल्ली मेट्रो की वॉयलेट लाइन सेवा बुरी तरह प्रभावित रही। मेट्रो के एक अधिकारी ने कहा कि ट्रेनों और नियंत्रण केंद्र के बीच संपर्क टूट जाने पर फरीदाबाद और कश्मीरी गेट के बीच के इस पूरे कॉरिडोर पर सेवाएं धीमी पड़ गईं।

केंद्रीय नियंत्रण प्रक्रिया में बाधा आ जाने के कारण सुबह आठ बजे से नौ बजे के बीच ट्रेनों को हर स्टेशन से नियंत्रित करना पड़ा। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के एक अधिकारी ने कहा, 'इस समस्या को सुबह नौ बजे ठीक किया गया और अब लाइन-6 पर ट्रेनों का संचालन सामान्य तौर पर नियत समय से हो रहा है।' इस साल की शुरूआत में बिजली संबंधी खामियों और नियंत्रण कक्ष से ट्रेनों का संपर्क टूट जाने के कारण दो दिन लगातार ब्लू लाइन सेवाएं प्रभावित हुई थीं। इसके बाद स्टेशन स्तर पर वैकल्पिक प्रणाली को सक्रिय किया गया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़