सिक्किम: बिना लाइसेंस वाली पिस्तौल रखने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

pistol
creative common

रंगो जांच चौकी पर नियमित जांच के दौरान पुलिस ने बिहार के किशनगंज निवासी 22 वर्षीय एक व्यक्ति के पास से मादक पदार्थ, कुछ गोलियां और बिना लाइसेंस वाली पिस्तौल बरामद की।

सिक्किम में रंगो जांच चौकी पर एक व्यक्ति के पास से मादक पदार्थ और बिना लाइसेंस वाली पिस्तौल बरामद की गई जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि बुधवार रात सिक्किम-पश्चिम बंगाल सीमा पर रंगो जांच चौकी पर नियमित जांच के दौरान पुलिस ने बिहार के किशनगंज निवासी 22 वर्षीय एक व्यक्ति के पास से मादक पदार्थ, कुछ गोलियां और बिना लाइसेंस वाली पिस्तौल बरामद की। अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सिक्किम मादक पदार्थ रोधी अधिनियम और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़