गायक जुबीन का सोनोवाल से सवाल: क्या मुझे मेरा वोट वापस मिल सकता है?

singer-jubin-ask-sonowal-can-i-get-back-my-vote
[email protected] । Jan 14 2019 11:55AM

उन्होंने कहा, ‘‘आपने 2016 में मेरी आवाज इस्तेमाल करके जो मत हासिल किए, क्या मुझे वे वापस मिल सकते हैं? मैं इससे हुई कमाई लौटाने के लिए तैयार हूं।’’ गर्ग के फेसबुक पर 8.58 लाख फॉलोवर हैं। यह पोस्ट वायरल हो गया।

गुवाहाटी। नागरिकता (संशोधन) विधेयक के विरोध में असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल को खुला पत्र लिखने के पांच दिन बाद असम के लोकप्रिय गायक जुबीन गर्ग ने रविवार को मांग की कि 2016 में भाजपा के लिए उनके गाए चुनाव गीत का इस्तेमाल कर हासिल किए गए ‘‘मत’’ उन्हें लौटा दिए जाएं। गर्ग ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर लिखा, ‘‘प्रिय सर्वानंद सोनोवाल दा, मैंने कुछ दिन पहले आपको पत्र लिखा था।

उन्होंने कहा, ‘‘आपने 2016 में मेरी आवाज इस्तेमाल करके जो मत हासिल किए, क्या मुझे वे वापस मिल सकते हैं? मैं इससे हुई कमाई लौटाने के लिए तैयार हूं।’’ गर्ग के फेसबुक पर 8.58 लाख फॉलोवर हैं। यह पोस्ट वायरल हो गया।

यह भी पढ़ें: अब सपा-बसपा को कायदे से ‘निपटाने’ में मिलेगी मदद: योगी आदित्यनाथ

इस बीच कृषक मुक्ति संग्राम समिति के सलाहकार अखिल गोगाई ने कांग्रेस से अपील की कि वह राज्यसभा में इस विधेयक की हार सुनिश्चित करे। गोगोई ने कहा कि केएमएसएस सभी विपक्षी दलों से मिलने की कोशिश करेगी ताकि ऊपरी सदन में विधेयक के खिलाफ खड़े होने के लिए उन्हें मनाया जा सके।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़