जो राम को लाए हैं गाने वाले सिंगर कन्हैया मित्तल ने किया कांग्रेस में जाने से इनकार, कहा- सनातनियों की सुनेंगे, सनातनियों को चुनेंगे

Kanhaiya Mittal
@KANHIYAMITTAL30
अभिनय आकाश । Sep 10 2024 4:21PM

अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो जारी करते हुए कन्हैया मित्तल ने कहा कि दो दिन से मैं ये देख रहा हूं कि आप सब परेशान हैं। उसके लिए मैं क्षमा चाहता हूं। जो मेरे मन की बात मैंने कही थी कि मैं कांग्रेस ज्वाइंन करने जा रहा हूं। उसे वापस लेता हूं। मैं नहीं चाहता किसी सनातनी का भरोसा टूटे। आज मैं टूटूंगा तो पता नहीं कितने और टूटेंगे। कन्हैया ने कहा कि हम सब मिलकर राम के थे, राम के हैं और राम के रहेंगे।

अपने गीत जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे से प्रसिद्धि पाने वाले लोकप्रिय भजन गायक कन्हैया मित्तल ने अब यूटर्न लेते हुए कांग्रेस में जाने की अटकलों पर विराम लगा दिया है। मित्तल ने प्रशंसकों की आलोचनाओं के बाद ये फैसला किया है। इससे पहले कन्हैया लाल मित्तल ने कहा था कि कांग्रेस में शामिल होने का मन है लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका भारतीय जनता पार्टी के साथ कोई मतभेद नहीं है। जिसके बाद से उनके ग्रैंड ओल्ड पार्टी में जाने की अटकलें तेज हो गई थी। मित्तल की नजर जाहिर तौर पर हरियाणा विधानसभा चुनाव में पंचकुला सीट पर थी। भाजपा ने 4 सितंबर को अपनी पहली सूची में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता को उसी सीट से मैदान में उतारा।

इसे भी पढ़ें: Haryana: BJP ने जारी की दूसरी लिस्ट, विनेश फोगाट के खिलाफ जानें किसे मैदान में उतारा?

अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो जारी करते हुए कन्हैया मित्तल ने कहा कि दो दिन से मैं ये देख रहा हूं कि आप सब परेशान हैं। उसके लिए मैं क्षमा चाहता हूं। जो मेरे मन की बात मैंने कही थी कि मैं कांग्रेस ज्वाइंन करने जा रहा हूं। उसे वापस लेता हूं। मैं नहीं चाहता किसी सनातनी का भरोसा टूटे। आज मैं टूटूंगा तो पता नहीं कितने और टूटेंगे। कन्हैया ने कहा कि हम सब मिलकर राम के थे, राम के हैं और राम के रहेंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़