सीतारमण ने जम्मू कश्मीर में 145 लाभार्थियों को 306 करोड़ के ऋण स्वीकृति पत्र सौंपे

Sitharaman

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जम्मू कश्मीर में 145 लाभार्थियों को 306 करोड़ रुपये के ऋण स्वीकृति पत्र सौंपे।अपनी दो दिवसीय यात्रा के अंतिम दिन सीतारमण ने कश्मीर घाटी के शोपियां और बारामुला जिले में डिजिटल माध्यम से ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र की आधारशिला भी रखी।

जम्मू। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को जम्मू कश्मीर के लाभार्थियों को 306 करोड़ रुपये के ऋण स्वीकृति पत्र सौंपे और कई परियोजनाओं की घोषणा की जिसमें केंद्र शासित क्षेत्र के लिए दो सौ करोड़ रुपये का क्लस्टर विकास कोष बनाया जाना शामिल है। अपनी दो दिवसीय यात्रा के अंतिम दिन सीतारमण ने कश्मीर घाटी के शोपियां और बारामुला जिले में डिजिटल माध्यम से ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र की आधारशिला भी रखी।

इसे भी पढ़ें: 2022 में भाजपा जीती तो उत्तर प्रदेश, देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा:त्रिवेदी

यहां जम्मू विश्वविद्यालय में जनरल जोरावर सिंह प्रेक्षागृह परिसर में आयोजित ऋण संपर्क कार्यक्रम में उनके साथ जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद थे। इस अवसर पर सीतारमण ने विभिन्न बैंकों के 145 लाभार्थियों को 306 करोड़ रुपये के स्वीकृति पत्र सौंपे। उन्होंने नई योजनाओं की घोषणा भी की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़