महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मरीजों की स्थिति स्थिर: उद्धव ठाकरे

situation-of-corona-virus-patients-stable-in-maharashtra-says-uddhav-thackeray
[email protected] । Mar 11 2020 8:01PM

ठाकरे ने कहा कि मानक संचालन प्रक्रिया तैयार करने के लिए चिकित्सा विशेषज्ञों की सलाह ली जानी चाहिए और ग्राम सभाओं को गांवों में इस कोरोनावायरस के बारे में जागरूकता फैलानी चाहिए।

मुम्बई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार को कहा कि राज्य में जो लोग कोरोना वायरस के परीक्षण में पोजिटिव पाये गये हैं, उनकी स्थिति स्थिर है और यात्रियों पर निगरानी बढ़ाने के लिए हवाई अड्डों और बंदरगाहों पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। उन्होंने लोगों से भीड़भाड़ वाली जगहों, धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों से बचने की अपील की। ठाकरे ने कहा कि मानक संचालन प्रक्रिया तैयार करने के लिए चिकित्सा विशेषज्ञों की सलाह ली जानी चाहिए और ग्राम सभाओं को गांवों में इस कोरोनावायरस के बारे में जागरूकता फैलानी चाहिए। 

उद्धव ने यह निर्देश भी दिया कि जरूरत पड़ने पर पुणे के समीप पिंपरी चिंचवाड के अस्पताल में पृथक केंद्र की भी व्यवस्था की जाए। फिलहाल केवल पुणे के नायडू अस्पताल में पृथक सुविधा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन मेडिकल उपकरणों को खरीदने की जरूरत है, उन्हें जिला नियोजन कोष से खरीदा जाना चाहिए। पुणे से प्राप्त समाचार के अनुसार जिला प्रशासन ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस के पांच मरीजों से प्रथम संपर्क में आये 43 व्यक्तियों से संपर्क कर उनके घरों में उनकी निगरानी की जा रही है। अब तक महाराष्ट्र में पांच लोग कोविड परीक्षण में पोजिटिव पाये गये हैं। सभी सत्यापित मामले पुणे के हैं। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस प्रभाव: दर्शकों की गैरमौजूदगी में खेला जाएगा India Open

पुणे जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक नगर निकाय के नायडू अस्पताल में 17 लोग भर्ती कराये गये हैं जो कोरोना वायरस के मामलों के उपचार के लिए निर्धारित सरकारी चिकित्सा सुविधा केंद्र हैं। संभागीय आयुक्त दीपक म्हासेकर ने कहा, ‘‘ इन 17 लोगों में से पांच पोजिटिव हैं, दो व्यक्तियों की रिपोर्ट बेनतीजा रही और बाकी दस के नमूने के परिणाम का इंतजार है।’’ उन्होंने कहा कि इन पांच पोजिटिव मरीजों के प्रथम संपर्क में आये 43 व्यक्तियों की पहचान की गयी है और उनसे संपर्क किया गया है।  उन्होंने कहा, ‘‘ उन पर उनके घरों में कड़ी नजर रखी जा रही है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़