बिधाननगर पुलिस आयुक्तालय में छह कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित, इमारत को किया गया सैनिटाइज

kolkata cops

एक अधिकारी ने बताया कि संक्रमित अधिकारियों के सम्पर्क में आए सभी पुलिस कर्मियों को पृथक-वास में रहने को कहा गया है।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बिधाननगर पुलिस आयुक्तालय के छह कर्मियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। राज्य में अभी तक करीब 200 कर्मी संक्रमित हो चुके हैं। आयुक्तालय के एक अधिकारी ने बताया कि लेक पुलिस थाने में तैनात पांच पुलिस कर्मी और बिधाननगनर पुलिस आयुक्तालय में तैनात एक कर्मी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके बाद इमारत को सैनिटाइज किया गया। उन्होंने बताया कि उनके सम्पर्क में आए सभी पुलिस कर्मियों को पृथक-वास में रहने को कहा गया है। 

इसे भी पढ़ें: बंगाल में कोविड-19 से एक दिन में 2341 नये मामले, 40 लोगों की हुई मौत 

अधिकारी ने कहा, ‘‘ उनके सम्पर्क में आए पुलिस कर्मियों की भी जांच की जाएगी। हम कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते।’’ इस बीच, बांकुड़ा जिले के उंडा पुलिस थाने के भी तीन पुलिस कर्मियों के भी संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और वे अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने बताया कि आसनसोल के पुलिस कमिश्नर- दुर्गापुर पुलिस आयुक्त सुकेश जैन भी कुछ दिन पहले वायरस की चपेट में आए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़