ईद की नमाज के बाद प्रदर्शनकारियों के पथराव में छह घायल

[email protected] । Jul 6 2016 5:34PM

कश्मीर घाटी में ईद की नमाज के बाद प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच हुई झड़पों में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी समेत छह लोग घायल हो गये।

श्रीनगर। कश्मीर घाटी में ईद की नमाज के बाद प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच हुई झड़पों में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी समेत छह लोग घायल हो गये। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अनंतनाग जिले के जंगलात मंडी में पथराव के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुबाशिर बुखारी को पेट में चोटें आयीं। अधिकारी ने बताया कि शहर के बाहरी हिस्से में हैदरपुरा चौक पर प्रदर्शनकारियों के साथ झड़प में एक कांस्टेबल घायल हो गया।

उन्होंने बताया कि शहर में ईदगाह के निकट सफाकदल में हुई झड़पों में एक स्थानीय पत्रिका के एक फोटो पत्रकार समेत चार लोग घायल हो गये। यहां पथराव कर रही भीड़ को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षा बलों ने रबर की गोलियां चलायी और आंसू गैस के गोले छोड़े। उन्होंने साथ ही बताया कि सभी घायलों को निकट के एसएमएचएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने बताया कि घाटी के बाकी हिस्सों में स्थिति सामान्य है। उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने सैयद अली गिलानी, मीरवाइज उमर फारूक और मोहम्मद यासीन मलिक समेत शीर्ष अलगाववादी नेताओं को नेताओं को नजरबंद करके रखा गया है क्योंकि ईद के दौरान उनकी मौजूदगी से हिंसा भड़कने का भय है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़