यूपी के बरेली में सड़क हादसा, ट्रक और कार की टक्कर में छह की मौत

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 30, 2017 12:31PM
बरेली-पीलीभीत राजमार्ग के निकट ट्रक और कार की टक्कर में कार सवार छह लोगों की मौत हो गयी।
बरेली (उत्तर प्रदेश)। बरेली-पीलीभीत राजमार्ग के निकट ट्रक और कार की टक्कर में कार सवार छह लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना हाफिजगंज बाईपास पर क्रेशर वाली पुलिया के निकट हुई।
पुलिस के अनुसार तेज रफ्तार ट्रक से कार की टक्कर में छह लोग मारे गये। घटनास्थल पर मौजूद नबाबगंज की एसडीएम अर्चना द्विवेदी ने बताया कि सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान मोहम्मद शरीफ (45), मोहम्मद यूनुस (40), शिबू (25), नसीम (35), एजाज उर्फ़ सोनू (35) और अजमत (60) के रूप में हुई है।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़