झारखंड के हजारीबाग में पथराव के दौरान छह छात्र घायल

stone pelting
ANI

छात्रों ने आरोप लगाया कि स्थानीय निवासी इसराइल मियां ने स्कूल के प्रवेश द्वार की जमीन पर अतिक्रमण कर एक बड़ी दीवार बना दी है, जिससे कर्मचारियों और छात्रों को परिसर में प्रवेश करने में परेशानी हो रही है।

हजारीबाग जिले में शनिवार को एक सरकारी स्कूल के छात्रों और भूमि पर कथित अवैध कब्जा जाने वाले व्यक्ति के समर्थकों के बीच हुए पथराव में कम से कम छह छात्र घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

यह घटना बरकठा थाना क्षेत्र के कोन्हरकोला पंचायत के श्रीजीत प्राथमिक विद्यालय में घटी। छात्रों ने आरोप लगाया कि स्थानीय निवासी इसराइल मियां ने स्कूल के प्रवेश द्वार की जमीन पर अतिक्रमण कर एक बड़ी दीवार बना दी है, जिससे कर्मचारियों और छात्रों को परिसर में प्रवेश करने में परेशानी हो रही है।

बरकठा पुलिस थाने के प्रभारी राजेश कुमार भोक्ता ने बताया, ‘‘आज जैसे ही स्कूल खुला, सैकड़ों छात्र बेंच लेकर दीवार के पास जमा हो गए और इसे हटाने की मांग करने लगे। इस बीच, मियां के समर्थकों ने कथित तौर पर छात्रों पर पत्थर फेंके, जिसके बाद छात्रों ने भी पथराव किया।’’ उन्होंने बताया कि पथराव में छह छात्र घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भोक्ता ने कहा, ‘‘हमने मामले की जांच शुरू कर दी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़