कौशल भारत के विज्ञापनों में अब होगा आम आदमी की सफलता पर जोर

Skill India advertisements will now emphasize on the success of common man

इसका मकसद इस योजना को अधिक से अधिक लोगों से जोड़ना है। कौशल भारत की विश्वसनीयता और बढ़ाने के इरादे से मीडिया अभियान की रणनीति में बदलाव किया गया है।

नयी दिल्ली। सरकार की प्रमुख योजना कौशल भारत अभियान के विज्ञापनों में अब बड़ी हस्तियों की जगह वास्तविक जीवन में सफलता की कहानी को उकेरा जाएगा। इसका मकसद इस योजना को अधिक से अधिक लोगों से जोड़ना है। कौशल भारत की विश्वसनीयता और बढ़ाने के इरादे से मीडिया अभियान की रणनीति में बदलाव किया गया है।

सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर दिये विज्ञापनों में यह बदलाव दिखना शुरू हो गया है। राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा, शबाना आजमी तथा गायक मोहित चौहान कोई शुल्क लिये बिना जनहित में कौशल भारत मिशन के लिये सद्भभावना राजदूत बनने को राजी हो गये थे।

 

कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि कौशल भारत कार्यक्रम को लोगों तक पहुंचाने के लिये अब आम आदमी की सफलता की कहानी पर जोर दिया जा रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़