यमुना एक्सप्रेस-वे पर स्लीपर बस दुर्घटनाग्रस्त, एक यात्री की मौत, पांच दर्जन लोग घायल

Yamuna Expressway

उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में सोमवार को बिहार के दरभंगा से दिल्ली जा रही एक स्लीपर बस पलट गई। हादसे में एक यात्री की मौत हो गई तथा करीब पांच दर्जन लोग घायल हो हए। घायलों में कई लोगों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में सोमवार को बिहार के दरभंगा से दिल्ली जा रही एक स्लीपर बस पलट गई। हादसे में एक यात्री की मौत हो गई तथा करीब पांच दर्जन लोग घायल हो हए। घायलों में कई लोगों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सोमवार दोपहर दरभंगा से दिल्ली जा रही निजी स्लीपर बस महावन के किशनपुर-अलीपुर गांव के बीच ‘एक्सल’ टूट जाने से बेकाबू होकर पलट गई। इस घटना में एक यात्री की मृत्यु हो गई जबकि 59 अन्य घायल हो गए।

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: प्रधानमंत्री मोदी की बैठक को लेकर दूसरे दिन भी राजनीतिक दलों में चर्चा जारी

घायलों को जिला अस्पताल एवं अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि इस बस में 95 लोग थे। पुलिस अधीक्षक (देहात) श्रीश चंद्र ने बताया कि दुर्घटना के कारण कुछ समय के लिए एक्सप्रेस-वे जाम हो गया और दुर्घटनाग्रस्त बस को क्रेन से हटवाकर मार्ग चालू कराया गया। दुर्घटना में घायल दरभंगा निवासी चांद की आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। बस चालक और दोनों क्लीनर फरार हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़