स्मृति ईरानी ने लोगों से लैंगिक समानता सुनिश्चित करने के लिए काम करने का आह्वान किया

smriti-irani-called-upon-people-to-work-to-ensure-gender-equality
[email protected] । Oct 11 2019 5:04PM

ईरानी ने ट्वीट कर कहा आइये हम अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताएं और समाज में लैंगिक समानता सुनिश्चित करने के लिए कार्य करें। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना लिंगानुपात में आयी कमी को रोकने के उद्देश्य से शुरू की गयी थी।

नयी दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर शुक्रवार को महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने लोगों से समाज में लैंगिक समानता सुनिश्चित करने के लिए काम करने का आह्वान किया है। साथ ही उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराने का संदेश दिया। बालिकाओं के समक्ष चुनौतियों को लेकर जागरुकता के प्रसार, सशक्तीकरण और उनके मानवाधिकारों की रक्षा के लिए हर साल 11 अक्टूबर का दिनअंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाया जाता है।

ईरानी ने ट्वीट कर कहा   आइये हम अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ  के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताएं और समाज में लैंगिक समानता सुनिश्चित करने के लिए कार्य करें।  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना लिंगानुपात में आयी कमी को रोकने के उद्देश्य से शुरू की गयी थी।  इस योजना के तहत विशेष जिलों में जागरूकता अभियान और विभिन्न क्षेत्रों की भागीदारी के जरिये बालिका मृत्यु दर काम करने का प्रयास किया गया है।  इस योजना में गर्भाधान की पहली तिमाही में पंजीकरण करवाना, संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देना और लिंग परीक्षण पर प्रतिबंध शामिल है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़