स्मृति ईरानी ने झुनझुनवाला को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, मैंने अपना भाई खो दिया

Smriti Irani
ANI

ईरानी ने ट्वीट किया कि मैंने आज अपना भाई खो दिया...एक ऐसा रिश्ता जो बहुत लोगों को नहीं पता था। वे उन्हें अरबपति निवेशक, बीएसई का बादशाह बुलाते थे...लेकिन वह हमेशा सपने देखने वाले व्यक्ति थे और रहेंगे।

नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने अपना भाई खो दिया है। भारत के ‘वॉरेन बफे’ कहे जाने वाले झुनझुनवाला का रविवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 62 वर्ष के थे। ईरानी ने ट्वीट किया, ‘‘मैंने आज अपना भाई खो दिया...एक ऐसा रिश्ता जो बहुत लोगों को नहीं पता था। वे उन्हें अरबपति निवेशक, बीएसई का बादशाह बुलाते थे...लेकिन वह हमेशा सपने देखने वाले व्यक्ति थे और रहेंगे।’’ 

इसे भी पढ़ें: Rakesh Jhunjhunwala: परिवार से मिली थी कारोबारी समझ, जानिए कैसे बने शेयर बाजार के बिग बुल

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दिग्गज निवेशक दृढ़, करुण, शिष्ट और ‘‘मेरे बड़े भाई’’ थे। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘भैया हमेशा मुझे बोलते थे ‘अपन अपने दम पर जियेंगे’...और वह अपनी शर्तों पर जिए...राकेश झुनझुनवाला...महान शख्स, आपकी विरासत हमेशा रहेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़