सबरीमला पर स्मृति ईरानी ने कहा, धार्मिक परंपराओं का ‘सम्मान’ किया जाना चाहिए

smriti-irani-said-at-sabarimali-religious-traditions-should-be-respected
[email protected] । Feb 15 2019 5:49PM

केंद्रीय मंत्री दिल्ली विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान सबरीमला मुद्दे को लेकर पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रही थीं। ईरानी से उनकी हालिया टिप्पणी को लेकर सवाल किया गया था,

नयी दिल्ली। सबरीमला मंदिर में माहवारी उम्र की महिलाओं के प्रवेश को लेकर चल रहे विवाद के बीच केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को कहा कि धार्मिक परंपराओं का ‘सम्मान’ किया जाना चाहिए और यदि कोई ‘सिर्फ सुर्खियां’ बनने के लिए इसका उल्लंघन करता है तो वह देश की विविधता को बड़ा नुकसान पहुंचाता है।

इसे भी पढ़ें- शहीद जवानों का बदला लेंगे, किसी को भी माफ नहीं किया जाएगा: CRPF

केंद्रीय मंत्री दिल्ली विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान सबरीमला मुद्दे को लेकर पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रही थीं। ईरानी से उनकी हालिया टिप्पणी को लेकर सवाल किया गया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि पूजा का अधिकार मतलब अनादर करने का अधिकार नहीं है। 


इसे भी पढ़ें- पुलवामा हमले पर बोले PM मोदी, सुरक्षा बलों को दी गई है पूर्ण स्वतंत्रता

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं निजी अनुभव के आधार पर बोलती हूं। और मैंने यह बात सार्वजनिक टिप्पणी करते हुए भी कही। मेरी शादी पारसी व्यक्ति से हुई है और कानून के तहत मुझे ‘फायर टेम्पल (पारसी समुदाय का पूजा स्थल)’ में जाने नहीं दिया जाता और कानून से यहां मतलब संविधान से नहीं है, इसका मतलब धार्मिक मान्यताओं से है।' ईरानी ने श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में एक सम्मेलन में कहा, ‘‘ भले ही मैं कितनी सशक्त हूं, मैं पारसियों के मंदिर नहीं जा सकती हूं।'

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़