DataLeak: स्मृति ईरानी ने कहा, छोटा भीम भी जानता है कि यह जासूसी नहीं

Smriti Irani said, little Bhima also knows that this is not a detective
[email protected] । Mar 26 2018 8:12PM

डाटा साझा करने के मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भारतीयों की जासूसी कराने के राहुल गांधी के आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता एवं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि छोटा भीम भी जानता है कि यह जासूसी नहीं है।

नयी दिल्ली। डाटा साझा करने के मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भारतीयों की जासूसी कराने के राहुल गांधी के आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता एवं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि छोटा भीम भी जानता है कि यह जासूसी नहीं है। कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘‘बिग बॉस करार देते हुए कहा था कि वह भारतीयों पर जासूसी करवाना चाहते हैं। 

भाजपा ने विपक्षी दल पर डाटा चोरी का आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपों के सामने आने के बाद उसने अपने एप को हटा लिया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, ‘‘राहुल गांधी जी छोटा भीम भी जानता है कि एप पर आमतौर पर मांगी जाने वाली अनुमति जासूसी नहीं होगी।’ उन्होंने, ‘‘ राहुल गांधी जी ये क्या? ऐसा लगता है कि आपने जो कहा, आपकी टीम उसके बिल्कुल विपरीत ही कर रही है। नमो एप की जगह उन्होंने कांग्रेस एप को ही डिलीट कर दिया।’’

स्मृति ने कहा, ‘‘अब चूंकि प्रौद्योगिकी की बात हो रही है, राहुल गांधी जी, क्या आप जवाब देना पसंद करेंगे कि क्यों कांग्रेस सिंगापुर सर्वर्स को डाटा भेज रही है जिस पर कोई भी टॉम, डिक (ऐरा-गैरा) और एनेलिटिका पहुंच सकता है।’’ बहरहाल, भाजपा ने आरोपों को खारिज कर दिया और आरोप लगाया कि कांग्रेस प्रमुख ‘झूठ’ बोल रहे हैं।

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने संवाददाताओं से कहा कि भारतीय राजनीति में इस तरह की प्रौद्योगिकी संबंधी निरक्षरता विरले ही देखने को मिलती है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अब कल यह कह सकते हैं कि मोदी और भाजपा नमो एप के जरिये इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन से जुड़ गई और इसी के सहारे वे चुनाव जीत रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस एप लोगों का डाटा की चोरी कर रही थी और भाजपा ने इसका पर्दाफाश किया है। पात्रा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस फेसबुक पर 20 करोड़ भारतीयों का डाटा चोरी कर रही थी और यह कैम्ब्रिज एलालिटिका की मदद से कर रही थी लेकिन इसमें पकड़ी गई। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़