स्मृति ईरानी बोलीं, स्तनपान के महत्व के बारे में लोगों को किया जाएगा जागरूक

स्मृति ईरानी

विश्व स्तनपान सप्ताह के थीम ‘स्वस्थ ग्रह के लिए स्तनपान का समर्थन करें’ की भावना के साथ और महामारी को देखते हुए एहतियाती कदम उठाते हुए डब्ल्यूसीडी मंत्रालय स्तनपान के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए अपने फील्ड अधिकारियों के माध्यम से ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित करेगा।

नयी दिल्ली। केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को कहा कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय स्तनपान के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित करेगा। ईरानी ने ‘विश्व स्तनपान सप्ताह’ पर यह घोषणा की। यह सप्ताह विश्व भर में एक से सात अगस्त तक मनाया जाता है। ईरानी ने ट्वीट किया, ‘‘विश्व स्तनपान सप्ताह के थीम ‘स्वस्थ ग्रह के लिए स्तनपान का समर्थन करें’ की भावना के साथ और महामारी को देखते हुए एहतियाती कदम उठाते हुए डब्ल्यूसीडी मंत्रालय स्तनपान के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए अपने फील्ड अधिकारियों के माध्यम से ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित करेगा।’’ मंत्री ने शिशु के जीवन में स्तनपान के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि मां का दूध जिसे ‘तरल सोना’ कहा जाता है, वह सुरक्षा कवच है, जो संक्रमण के विरुद्ध प्रतिरक्षा और पोषण प्रदान करने वाले पहले टीके के समान है। ईरानी ने ट्वीट किया,‘‘ बच्चे के जन्म के पहले छह महीनों में विशेष स्तनपान और उसके बाद कम से कम दो साल तक इसे जारी रखना कुपोषण का मुकाबला करने के लिए महत्वपूर्ण है। इसके महत्व के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए भारत विश्व स्तनपान सप्ताह 2020 में वैश्विक समुदाय के साथ है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़