पहाड़ों में रुक-रुक कर हो रही है बारिश, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी

Snowfall in the central and lower hills areas of Himachal
[email protected] । May 8 2018 12:19PM

हिमाचल प्रदेश के मध्य और निचले पहाड़ी क्षेत्रों में आज बारिश हुई। वहीं राज्य के ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई।

शिमला। हिमाचल प्रदेश के मध्य और निचले पहाड़ी क्षेत्रों में आज बारिश हुई। वहीं राज्य के ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। भारतीय मौसम विभाग ने उत्तरी भारत में कल के लिए भारी बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की है। जनजातीय इलाके और अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सामान्य बर्फबारी हुई। वहीं मध्य एवं निचले पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश हुई जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लाहौल और स्पीति में 2.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

रोहतांग पास 15 सेमी बर्फ की चादर से लिपटा हुआ है। किलोंग एवं गोंडला में चार सेमी और तीन सेमी ताजा बर्फबारी हुई। दिल्ली समेत कई राज्यों में तूफान और आंधी की वजह से अलर्ट जारी है। वहीं मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा घर से निकलने से पहले मौसम की जानकारी लेकर निकले। 

गौरतलब है कि, दिल्ली सरकार ने आंधी तूफान और भारी बारिश की मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर सभी स्कूलों को आज बंद करने का निर्णय किया है। इसी के मद्देनजर सरकार ने एडवाइज़री जारी की। बता दें कि बीती रात को आंधी-तूफान की वजह से राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में पेड़ गिर गए और बिजली ठप हो गई। जिसके मद्देनजर ये फैसला लिया गया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़