Noida में लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में सोसाइटी का गार्ड गिरफ्तार
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 26 2023 6:20AM
पुलिस ने बताया कि सोसाइटी में काम करने वाले सुरक्षा गार्ड (46) के खिलाफ सेक्टर 113 थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। एक अधिकारी के मुताबिक, घटना रविवार शाम लगभग पांच बजे उस वक्त हुई जब बच्ची सोसाइटी के खेल के मैदान से घर लौट रही थी।
उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्धनगर जिले के नोएडा में एक ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी के निजी सुरक्षा गार्ड को 10 वर्षीय बच्ची से छेड़छाड़ करने के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि सोसाइटी में काम करने वाले सुरक्षा गार्ड (46) के खिलाफ सेक्टर 113 थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। एक अधिकारी के मुताबिक, घटना रविवार शाम लगभग पांच बजे उस वक्त हुई जब बच्ची सोसाइटी के खेल के मैदान से घर लौट रही थी।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बच्ची के माता-पिता की शिकायत पर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़