हिमाचल प्रदेश के सोलन में चार मंजिला इमारत ढहने से 7 जवान समेत 8 लोगों की मौत

soldier-among-seven-killed-in-himachal-building-collapse
[email protected] । Jul 15 2019 9:58AM

सोलन के उपायुक्त के सी चमन ने बताया कि इस हादसे में सेना के 7 जवान और एक आम व्यक्ति की मौत हो गई।

शिमला। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में रविवार को चार मंजिला इमारत के ढहने से सेना के 7 जवान सहित कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई और 27 अन्य घायल हो गए।  एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं। वह सोमवार को बचाव अभियान का जायजा लेंगे और घायलों का भी हाल-चाल जानने जाएंगे। नाहन-कुमारहट्टी मार्ग पर बनी यह इमारत भारी बारिश के चलते ढह गई। इसमें एक रेस्तरां भी था। सोलन के उपायुक्त के सी चमन ने बताया कि इस हादसे में सेना के 6 जवान और एक आम व्यक्ति की मौत हो गई। 

इसे भी पढ़ें: कोलकाता मेट्रो ट्रेन के दरवाजे में हाथ फंसने पर 56 वर्षीय शख्स की मौत

घटनास्थल पर मौजूद चमन ने बताया कि इसमें 37 लोग फंस गए थे और अब तक कुल 28 लोगों को बचा लिया गया है। मलबे से 8 शव भी बरामद हुए हैं। कम से कम 2 लोग अब भी मलबे के नीचे फंसे हुए हैं। आठ सैन्यकर्मियों समेत बचाए गए अन्य लोग बुरी तरह घायल हैं और उन्हें निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के वक्त सेना के जवान संभवत: वहां खाना खाने के लिए रुके थे। शुरुआत में सेना, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से राहत अभियान चलाया गया। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन के निदेशक सह विशेष सचिव डी सी राणा ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की दो दलों, एक हरियाणा के पंचकूला से और दूसरी हिमाचल के सुन्नी से, ने मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य किया। राणा ने बताया कि एनडीआरएफ का तीसरी दल सोमवार सुबह पंचकूला से पहुंचेगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़