जम्मू कश्मीर के पुलवामा में मारे गए दो आतंकवादी, जवान भी शहीद

soldier-and-two-militants-killed-in-encounter-in-pulwama
[email protected] । May 16 2019 9:38AM

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने पुलवामा के डेलीपुरा गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरूवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान एक जवान शहीद हो गया जबकि दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने पुलवामा के डेलीपुरा गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि वहां छुपे आतंकवादियों ने तलाशी दल पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई।

इसे भी पढ़ें: पुलवामा मुठभेड़ में 4 आतंकवादी ढेर, सेना के तीन जवान जख्मी

सेना के एक अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए और इस दौरान एक जवान भी शहीद हो गया। उन्होंने बताया कि ताजा रिपोर्ट मिलने तक मुठभेड़ जारी थी। मारे गए आतंकवादियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। अभी यह भी पता लगाया जाना बाकी है कि उनका संबंध किस आतंकवादी संगठन से था। खुफिया जानकारी के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि सुरक्षा बलों की घेरेबंदी में फंसे आतंकवादियों में हिजबुल मुजाहिदीन का एक शीर्ष स्वयंभू कमांडर भी शामिल है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़